खरड़ में ASI सुखविंदर सिंह ने प्राइवेट पायलट के साथ की मारपीट, 3 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप; SSP ने ऑफिसर को किया सस्पेंड

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
खरड़ में ASI सुखविंदर सिंह ने प्राइवेट पायलट के साथ की मारपीट, 3 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप; SSP ने ऑफिसर को किया सस्पेंड

MOHALI. मोहाली के खरड़ में ट्रैफिक इंचार्ज ASI सुखविंदर सिंह ने प्राइवेट पायलट के साथ मारपीट की। युवक के पिता एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा ने DGP, SSP और SP ट्रैफिक के साथ ही मानवाधिकार आयोग में शिकायत कर दी। इसे बाद एसएसपी ने ASI को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।





प्राइवेट पायलट ने क्या कहा ?





खरड़ के रहने वाले प्राइवेट पायलट कृतिक शर्मा ने बताया कि वो अपने दोस्त रितिक के साथ पुराने हनुमान मंदिर, मुंडी खरड़ में माथा टेकने के बाद कार से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। जब हम बाजवा डेवलपर्स ऑफिस के सामने ब्रिज पर पहुंचे तो कार के बोनट से कुछ तेज आवाज आने लगी। जांच के लिए अपनी कार सड़क के किनारे रोक दी।





ASI सुखविंदर ने प्राइवेट पायलट से रिश्वत मांगी





गाड़ी खड़ी करने के बाद ASI सुखविंदर सिंह अपने एक हेड कॉन्स्टेबल के साथ वहां आए और दुर्व्यवहार करने लगे। कृतिक शर्मा ने कहा कि हमने बताया कि हमारी कार में कुछ समस्या आ गई है, हम उसकी जांच कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी 3 हजार रुपए की मांग करने लगे और कहा कि अगर हम पैसे नहीं देंगे तो हाइवे पर गलत पार्किंग का चालान काट देंगे।





ASI ने थप्पड़ मारे और गाली दी





कृतिक शर्मा ने बताया कि हमने उनसे अनुरोध किया कि हमने कार पार्क नहीं की है, बल्कि खराबी की जांच कर रहे हैं। ASI सुखविंदर सिंह ने इस पर गाली देना शुरू कर दिया। जब मैंने उसे अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करने के लिए कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी और मुझे बार-बार थप्पड़ मारे।





ये खबर भी पढ़िए..





2 हजार के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदले जाते रहेंगे, RBI के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका; जानिए क्या की टिप्पणी





SSP ने आरोपी ASI को किया सस्पेंड





मोहाली के SSP संदीप गर्ग ने बताया है कि इस संबंध में शिकायत आई है। आरोपी ट्रैफिक इंचार्ज ASI सुखविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। डिपार्टमेंटल जांच के भी आदेश दिए गए हैं।



SSP suspended ASI accused of demanding bribe ASI Sukhwinder Singh assaulted private pilot SSP ने ASI को किया सस्पेंड रिश्वत मांगने का आरोप प्राइवेट पायलट से मारपीट ASI सुखविंदर सिंह