विधानसभा चुनाव ने कराया रिश्तों में 36 का आंकड़ा, कहीं समधी को समधन दे रही चुनौती तो कही चाचा-भतीजे और भाई-भाई में जोर आजमाइश

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव ने कराया रिश्तों में 36 का आंकड़ा, कहीं समधी को समधन दे रही चुनौती तो कही चाचा-भतीजे और भाई-भाई में जोर आजमाइश

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का मौसम है 17 नवंबर को मतदान होना है जिसका नतीजा 3 दिसंबर को सामने आएगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशी लगभग-लगभग फाइनल हैं। कांग्रेस टिकटें भी बदल रही है तो बीजेपी गुना और विदिशा की दो सीटें होल्ड करके रखे हुए है। इस बार के चुनाव में खून के रिश्तों के बीच भी जंग देखने को मिल रही है। कहीं दावेदारी में खूनी रिश्तों में खटास और रस्साकशी देखने को मिली तो वहीं अब चुनाव मैदान में खूनी रिश्ते आपस में जोर आजमाइश भी कर रहे हैं। डबरा, सागर, नर्मदापुरम, टिमरनी और देवतालाब की विधानसभा सीटों पर रिश्तों की बीच यह जंग देखी जा रही है।

डबरा में समधी-समधन के बीच जोर आजमाइश

download (5).jpg

डबरा में पूर्व मंत्री इमरती देवी और सुरेश राजे के बीच मुकाबला हो रहा है। इमरती देवी अपनी शिक्षा की वजह से चर्चाओं में रहीं तो सुरेश राजे पिछले दिनों लड़केबाजी के एक वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चाओं में रहे। आरोप भी लगे कि इमरती देवी ने ही सालों पुराना उक्त वीडियो वायरल कराया था। लेकिन आपको बता दें कि ये दोनों ही प्रत्याशी आपस में समधी-समधन के रिश्ते की डोर से बंधे हुए हैं।

सागर में जेठ और बहू के बीच जंग

Add a heading (7).jpg

इसी तरह सागर में भी दोनों ही पार्टियों ने एक ही परिवार के सदस्यों को टिकट थमाया है। बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन बीजेपी उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने उनके छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी निधि को चुनाव मैदान में उतारा है। जेठ और बहू की इस जंग का स्थानीय जनता आनंद उठा रही है।

नर्मदापुरम में भाई से लड़ रहा भाई

download (6).jpg

नर्मदापुरम में भी घर की महाभारत एपिसोड जारी है। यहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा बीजेपी से चुनाव मैदान में हैं। वहीं उनके मुकाबले कांग्रेस ने उन्हीं के भाई गिरिजाशंकर को प्रत्याशी बनाया है। सीताशरण यहां से 5 और गिरिजाशंकर 2 मर्तबा विधायक रह चुके हैं। एक ही परिवार के सदस्यों को टिकटें मिलने से युवा वर्ग इस बार नोटा के विकल्प की ओर जाने की बात भी कह रहा है।

टिमरनी में चाचा-भतीजा

download (8).jpg

टिमरनी में मंत्री विजय शाह के भाई संजय शाह को बीजेपी ने कैंडिडेट बनाया है तो कांग्रेस ने उनके ही भतीजे अभिजीत शाह को मैदान में उतार दिया। बीते चुनाव में भी इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में संजय शाहर विधायक निर्वाचित हुए थे। इसी तरह देवतालाब की सीट भी चाचा-भतीजे की लड़ाई का मैदान बनी हुई है। यहां से बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने उनके ही भतीजे पद्मेश गौतम को टिकट दिया है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में वही गाना सुनाई दे रहा है, बुरे काम का बुरा नतीजा, क्यों भई चाचा? हां भतीजा।





MP News एमपी न्यूज Conflict of relations in elections somewhere competition between Samadhi and Samadhan somewhere competition between uncle and nephew somewhere Mahabharata between brother and brother चुनाव में नातों का द्वंद कहीं समधी-समधन में टक्कर कहीं चाचा-भतीजे का मुकाबला कहीं भाई-भाई की महाभारत