अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान, चुनाव तैयारियों का जायजा लेने आ सकती है CEC की टीम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान, चुनाव तैयारियों का जायजा लेने आ सकती है CEC की टीम

BHOPAL. मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान कब होगा, इसको लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ-साथ आम जनता भी बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसी बीच खबर यह आई है कि अगले सप्ताह चुनाव आयोग की टीम मध्यप्रदेश पहुंच सकती है। यहां वह संपूर्ण प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ बैठक करेगी। इस कवायद को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने से जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि अक्टूबर माह की शुरुआत में चुनाव आयोग मप्र समेत चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। 



4 अक्टूबर को होगा मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन



चुनाव की तैयारियों में फिलहाल मतदाता सूची के अपडेशन का काम जारी है। 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आवेदन लिए जाने हैं। जिसके बाद 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद कभी भी चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा कर सकता है। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भारत के 80% लोग प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से संतुष्ट, 24 देशों में रहने वाले लोगों ने कहा- भारत की वैश्विक ताकत बढ़ी



  • छत्तीसगढ़ और मिजोरम का हो चुका दौरा



    बता दें कि चुनाव आयोग की टीम इससे पहले छत्तीसगढ़ और मिजोरम का दौरा कर चुकी है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में दौरे होना बाकी हैं। साल 2018 की बात की जाए तो 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया था। माना जा रहा है कि इस बार भी इसी तारीख के आसपास चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा कर दे। 



    प्रत्याशियों के ऐलान में बीजेपी आगे



    विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल भी रणनीति बनाने और दावेदारों की रायशुमारी में जुटे हुए हैं। बीजेपी ने काफी पहले ही अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए मोमेंटम बना लिया है। दूसरी लिस्ट की खबरें और कयास भी जोरों पर हैं। हालांकि इसी बीच एक फर्जी लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। उधर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पूरी तरह सलाह मशवरा करने के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। 


    MP आ सकती है CEC की टीम MP News 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव CEC team may come to MP MP न्यूज़ Assembly elections of 4 states चुनाव आयोग Election Commission