BHOPAL. मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू हो रहा है। 21 दिसंबर तक यानी चार दिवसीय सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। 16वीं विधानसभा में कई अलग चीजें देखने को मिलेंगी। लेकिन इसमें दिलचस्प बात ये है कि 18 साल तक पहली कुर्सी पर बैठने वाले शिवराज सिंह चौहान अब कहां बैठेंगे ?
पूर्व सीएम शिवराज अब कहां बैठेंगे ?
शिवराज सिंह चौहान सबसे लंबे समय तक सीएम रहे हैं। ऐसे में वह हमेशा विधानसभा में पहली कुर्सी पर बैठे, लेकिन अब लोग जानना चाहते है कि नई सरकार के पहले सत्र में पूर्व सीएम शिवराज कहां बैठेंगे। बता दें, 17 साल में ये पहली बार है, जब बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है।
नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र आज 18 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। सत्र का समापन 21 दिसंबर को होगा।
पहले सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों की सूची पटल पर रखी जाएगी। एमपी विधानसभा की विशेष सत्र की कार्यवाही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल नहीं होंगे। इसकी सूचना कमलनाथ ने विधानसभा को दे दी है। कमलनाथ अब अगले सत्र में शपथ लेंगे।
विधानसभा में कड़ी सुरक्षा
नवनिर्वाचित विधायकों के परिवार के केवल एक सदस्य को आधार कार्ड जमा करने पर सदन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य विधानसभा और उसके आसपास लगभग 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे और तीन स्तरीय सुरक्षा होगी। बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक अस्थायी (प्रोटेम स्पीकर) विधानसभा अध्यक्ष गोपाल भार्गव नए विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।
शिवराज की मुख्यमंत्री बनने की कहानी
2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उमा भारती सीएम बनीं, लेकिन 1994 में हुए हुबली दंगों के सिलसिले में उमा भारती के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया। इस वजह से आठ महीने में ही उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। उमा भारती के बाद बीजेपी ने बाबूलाल गौर को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन बाबूलाल गौर के खिलाफ पार्टी में बगावत हो गई। इस बीच 29 नवंबर 2005 को शिवराज को मुख्यमंत्री बनाया गया।
इस नंबर की सीट पर बैठे शिवराज सिंह चौहान
विधानसभा में बनाई गई बैठक व्यवस्था में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान चौथे नंबर पर बैठे हैं। पहले नंबर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दूसरे नंबर पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, उसके बाद तीसरे नंबर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बैठे हैं। पांचवें नंबर पर जयंत मलैया, 6वें नंबर पर भूपेंद्र सिंह, 7वें नंबर पर बिसाहू लाल सिंह, 8वें नंबर पर तुलसीराम सिलावट, 9वें नंबर पर विश्वास सारंग और 10वें नंबर पर जयसिंह मरावी बैठे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 117वें नंबर की सीट पर बैठे हैं। सबसे अंत में 230 नंबर की सीट पर उदयपुरा से बीजेपी विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल बैठे हैं।