BHOPAL. अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में खासा उत्साह है। हर शहर और गांव में उत्साह और उल्लाह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पर रामधुन गाते हुए राम भक्त शोभा यात्रा निकाल रहे हैं। श्रीराम ध्वजा से सड़कें सजी हुई है। हिंदुओं के साथ देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समाज के लोग भी राम मंदिर बनने की खुशियां मना रहे हैं। मुस्लिम रामजी की शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं, तो कहीं फूल बरसा रहे हैं। कई तो रामभक्ति में डुबकर भजन गा रहे है। कोई राम नाम जगते हुए पदयात्रा कर रहा है। तो कोई श्रीराम के उपहार भेज रहा है। सनातन धर्म के लोगों के साथ-साथ मुस्लिम समाज भी इस दिन को खास बनाने में लगे हुए हैं। वे भी अपने-अपने तरीके से इस ऐतिहासिक मौके पर अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं।
मुस्लिमों ने राम यात्रा पर बरसाए फूल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी भोपाल में खासा उत्साह देखा गया। यहां कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा निकाली। शनिवार को नरेला विधानसभा में निकाली गई 'रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा' मंत्री विश्वास सारंग और बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। यह राम यात्रा जब अशोका गार्डन इलाके से निकली, तो भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने राम यात्रा पर फूलों की बारिश की।
हाथों में भगवा झंडा लेकर निकाला जुलूस
यूपी के बाराबंकी में राम मंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिम भाईयों ने खुशियां मनाई। मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर शहर में जुलूस निकाला। साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पर हिंदू परिवारों ने फूल माला से मुस्लिम भाइयों का जोरदार स्वागत किया। यहां सफेदाबाद के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान श्री राम की होर्डिंग और बैनर लगाकर उत्साह जताया है।
रामलला के दर्शन के लिए पदयात्रा कर रही शबनम
अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर उत्साह का माहौल है। राम भक्त अयोध्या पहुंचकर श्रीराम के दर्शन और भव्य मंदिर को देखने के लिए अयोध्या पहुंच रहे है। मुंबई से हिजाब पहने मुस्लिम युवती बजरंगबली का ध्वज लेकर पैदल अयोध्या के लिए निकली है। रामलला के दर्शन करने जा रही शबनम की महिला पुलिस की सुरक्षा में अयोध्या पैदल जा रही है। शबनम शेख का कहना है कि वह एवं उनका पूरा परिवार भगवान श्री राम का भक्त है।
बारामूला सय्यदा बतूल ने गाया राम भजन
इधर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की रहने वाली कॉलेज स्टूडेंट सय्यदा बतूल जहरा भी राम भजन गाकर सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर बतूल का एक वीडियो वायरल हो चुका है। खास बात यह है कि बतूल जहरा ने स्थानीय पहाड़ी भाषा में 'मेरे घर राम आए हैं...' भजन गाया है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम युवती बतूल जहरा का राम भजन शेयर किया है।
हिना परवीन ने रामलला को भेंट की बांसुरी
यूपी के पीलीभीत में रहने वाली मुस्लिम महिला हिना परवीन ने 21 फीट लंबी बांसुरी बनाकर अयोध्या के राम मंदिर के लिए भेंट की है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसका पूजन कर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया है। इस बांसुरी को मुस्लिम महिला ने अपने बेटे और देवर की मदद से तैयार किया है।
राम ध्वजा और टोपियों की बिक्री से गदगद मुस्लिम दुकानदार
रामलला के आगमन को लेकर मुस्लिम परिवारों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अमरोहा में मुस्लिम परिवार श्री राम लिखी टोपियां तैयार कर रहा है ये टोपियां राम भक्तों के लिए दिल्ली भेजी जा रही हैं। अचानक जय श्री राम की टोपी बनाने के आर्डर से मुस्लिम परिवार के चेहरे खिल उठे हैं। अयोध्या में श्री राम मंदिर में उनकी टोपी का इस्तेमाल किए जाने को लेकर खुद पर फक्र महसूस कर रहे हैं। इसी तरह बिहार के मुजफ्फरपुर का माहौल भक्तिमय होने लगा है। यहां राम पताका की मांग बढ़ गई है। रामलला का पताका बेचने वाले मोहम्मद मंजूर काफी खुश हैं। मोहम्मद मंजूर बताते है कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से काफी बिक्री हो रही है, और रामलला के आगमन पर 22 जनवरी को दिवाली मनाएंगे।