राजस्थान के सांगानेर से ATS ने गिरफ्तार किया प्राइवेट डिटेक्टिव, पुलिस की मदद से कॉल डिटेल लेकर  लोगों को बेचता था,

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान के सांगानेर से ATS ने गिरफ्तार किया प्राइवेट डिटेक्टिव, पुलिस की मदद से कॉल डिटेल लेकर  लोगों को बेचता था,

JAIPUR. राजस्थान में एटीएस ने सांगानेर से एक डिटेक्टिव को गिरफ्तार किया है। इसे लोगों की निजी जानकारी बेचने के आरोप में दबोचा गया है। सूचना के आधार पर एटीएस ने जब प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी संचालक के यहां रेड डाली तो मौके से बड़ी संख्या में कॉल डिटेल, सीडीआर सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। एटीएस ने बिना रजिस्ट्रेशन के एजेंसी चला रहे सांगानेर निवारी पुष्पेंद्र भुटानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। मामले में बड़ा खुलासा भी हुआ है। यह डिटेक्टिव पुलिस की मदद से कॉल डिटेल लेकर लोगों को बेचता था। मामले में तीन पुलिसकर्मी भी संदिग्ध पाए गए हैं।



एटीएस आज तीनों पुलिसकर्मियों से करेगी पूछताछ



एडीजी एटीएस और एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि पुष्पेन्द्र भुटानी के खिलाफ शिकायत आने पर उसका सत्यापन करने के लिए टीम ने उसके कार्यालय में सर्च किया। इस दौरान वहां पर एटीएस को कई दस्तावेज मिले। जो पुलिस की मदद के बिना हासिल नहीं किए जा सकते थे। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड लिया गया हैं। आरोपी डिटेक्टिव से एटीएस पूछताछ कर रही है कि उसे यह दस्तावेज कहा से मिलते थे। क्योंकि यह दस्तावेज पुलिस की मदद के बिना नहीं मिल सकते। कोई व्यक्ति अन्य व्यक्ति की कॉल डिटेल, सीडीआर बिना पुलिस की मदद के नहीं ले सकता हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में एटीएस को आरोपी ने तीन पुलिसकर्मियों की जानकारी दी हैं। इस पर संभावना है कि मंगलवार (11 जुलाई) एटीएस इन पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ के लिए उन्हें एटीएस मुख्यालय बुला सकती हैं।



सबसे ज्यादा पति-पत्नी कराते थे एक-दूसरे की डिटेक्टिव से जांच



आरोपी पिछले 4 साल से सांगानेर में अपना डिटेक्टिव का कारोबार कर रहा था। पुष्पेन्द्र भुटानी के कार्यालय से एटीएस को कई उपकरण और रजिस्टर मिले, जिससे पता चला की सबसे अधिक पति, पत्नी की और पत्नी, पति की डिटेक्टिव से जांच करवाते थे। इस के अलावा शादी से पहले लड़का और लड़की के परिजन होने वाले वर-वधु की भी जांच कराते थे। पुष्पेन्द्र के कार्यालय से कई सीडीआर मिली हैं। जिन के बारे में एटीएस को आरोपी से पूछताछ करनी है। सीडीआर बेचने का धंधा जयपुर पुलिस और आसपास की जिला पुलिस के द्वारा चल रहा था। एटीएस जल्द इस पर बड़ी कार्रवाई लेने वाली हैं।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Private detective arrested in Rajasthan detective used to sell call details from police ATS nabbed detective from Sanganer राजस्थान में प्राइवेट डिटेक्टिव गिरफ्तार डिटेक्टिव पुलिस से कॉल डिटेल लेकर बेचता था एटीएस ने सांगानेर से डिटेक्टिव को दबोचा