/sootr/media/post_banners/5da4572293659c69226cdb6635f68fc10d1f2a7d423ee5d4a91a8acdc955a072.jpeg)
Rajnandgaon. खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू पर युवक ने छुरे से हमले की कोशिश की लेकिन समय रहते युवक को सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हमले की कोशिश से महिला विधायक के हाथ में हल्की चोट आई है।
स्कूल भुमि पूजन के ठीक बाद हुआ हमला
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार विधायक छन्नी साहू ग्राम घोंघरा में स्कूल और महिला भवन के भुमि पूजन के बाद ग्रामीणों से संवाद के लिए मंच पर पहुँची। जबकि वे भाषण शुरु ही करने वाली थी कि, युवक मंच पर चढ़ा और इससे पहले कि कोई समझ पाता उसने छुरा निकाल कर विधायक पर हमला करने की कोशिश की। युवक को सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
शराब के नशे में था हमलावर, विधायक सुरक्षित
हमलावर युवक को शराब के नशे में धुत्त होने की खबरें हैं। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। विधायक छन्नी चंदू साहू के हाथ में हल्की चोट लगने की जानकारी उनके पति चंदू साहू ने दी है।