GWALIOR. ग्वालियर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के छोटे भाई बबलू तोमर को शुक्रवार (16 जून) की रात स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास किया गया। पुरानी छावनी तिराहे पर मंत्री का होटल ऋतुराज नाम से है। जहां कुछ लोग पार्टी मनाने आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर होटल स्टाफ और बदमाशों में विवाद हो गया। इसके बाद बदमाश गाड़ियों से भागने लगे। जिन्हे बबलू एवं उनके होटल स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बबलू पर कार चढ़ाने की कोशिश की। वे किसी तरह भागकर जान बचा सके। इसके बाद बदमाश घटना स्थल से भाग गए। हालांकि रात में ही पुलिस ने पांच आरोपियों का दबोच लिया है।
होटल में शराब पीने से मना किया तो आरोपी हमलावर हो गए
एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋतुराज होटल के संचालक बबलू तोमर शुक्रवार (16 जून) की रात को होटल पर मौजूद थे। जोगेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह पाल निवासी इंद्रा नगर, चार शहर का नाका होटल पर काम करते हैं। ऋतुराज फैमिली रेस्टोरेंट है। यहां कई परिवार शुक्रवार रात को मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवक स्कॉर्पियो और एक अन्य गाड़ी पर सवार होकर आए थे और होटल में बर्थडे पार्टी मना रहे थे। ये लोग पार्टी में शराब खोरी भी कर रहे थे। बबलू और अन्य होटल स्टाफ ने जब इन्हें रोका तो ये युवक हमलावर हो गए।
ये भी पढ़ें...
सभी आरोपी मुरैना के रहने वाले, 5 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, बबलू पर इन लोगों ने तीन बार कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन किस्मत से वे बाल-बाल बच गए। आरोपियों के नाम दिलीप राठौर, प्रवीण राठौर, राजेंद्र उर्फ भूरा राठौर, भूरा कंसाना, कुलदीप राठौर, संजय राठौर बताए गए हैं। सभी आरोपी मुरैना के रहने वाले हैं। घटना के दौरान ही होटल के आसपास मौजूद लोग भी यहां आ गए। दबाव बढ़ता देख आरोपी युवक मौका देखकर भाग निकले। घटना के तत्काल बाद लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुरानी छावनी थाने की फोर्स यहां पहुंच गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई। इसके बाद शुक्रवार (16 जून) की रात ही पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को दबोच लिया है।