''हरि अनंत हरि कथा अनंता कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता'' कैप्शन के साथ श्रीराम मंदिर का नया वीडियो, बनकर तैयार हुए 5 मंडप के खंभे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
''हरि अनंत हरि कथा अनंता कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता'' कैप्शन के साथ श्रीराम मंदिर का नया वीडियो, बनकर तैयार हुए 5 मंडप के खंभे

AYODHYA. अयोध्या में बन रहा श्रीराम मंदिर का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास ने जारी किया है। यह वीडियो 43 सेकेंड का है जिसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 5 मंडप के खंभे तैयार दिख रहे हैं। साथ ही कारीगर दीवारों पर उकेरी गई देवमूर्ति और नक्काशी को फाइनल टच देते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने को ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा कि 'हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥ रामचंद्र के चरित सुहाए। कलप कोटि लगि जाहिं न गाए॥'  जारी किए इस वीडियो के बैकग्राउंड में रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन चल रहा है। वीडियो के पहले शॉट में राम मंदिर के भव्य परिसर को दिखाया गया है। दूसरे शॉट में मूर्ति पर कलाकार नक्काशी करते दिख रहे हैं। तीसरे शॉट में गर्भगृह का दृश्य दिख रहा है और चौथे शॉट में गर्भगृह के अंदर की नक्काशी को दिखाया गया है।





भूतल पर गर्भगृह सहित 5 मंडप 





श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूतल पर गर्भगृह सहित 5 मंडप बनाए जाएंगे। इन 5 मंडपों के नाम गुह्य मंडप, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कीर्तन मंडप और कोलि गृह मंडप है। मंदिर में प्रवेश के लिए एक सिंह द्वार होगा जिसका निर्माण होना अभी बाकी है। मंदिर का गर्भगृह 8 कोण वाले कमल दल की तरह दिख रहा है। इस 8 कोण वाले कमल दल के बीच में पीछे की ओर श्री रामलला के लिए आसन बनेगा।





 पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी 





 श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को न्योता भेज दिया है। जिसमें 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच की डेट्स दी गई हैं, लेकिन तारीख क्या होगी इसका फैसला पीएम ही करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के साइन के साथ प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेज दी गई है।



अयोध्या श्रीराम मंदिर के 5 मंडप के खंभे तैयार श्रीराम मंदिर वीडियो ayodhaya shriram temple 5 mandap pillars ready अयोध्या श्रीराम मंदिर shriram temple new video ayodhaya shriram temple pm modi to innaugrate ram mandir Shri Ram Janmabhoomi Temple Trust