BHOPAL. विवेक राजपूत आयुष्मान योजना में इलाज करने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों की हर तीन महीने में रेटिंग होगी। अस्पताल में मरीजों को जो फैसिलिटी मिलेगी, उस हिसाब से वह फीडबैक देंगे। मरीजों द्वारा दी जा रही फीडबैड के आधार पर रैंकिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। बता दें, ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा। अगले महीने यानी सितंबर से इसकी शुरुआत होगी। ऐसा करने से मरीजों के लिए बेहद आसान हो जाएगा कि वह तय कर पाएंगे कि कौन सा अस्पताल सबसे बढ़िया है और उन्हें किस अस्पताल में अपना इलाज करवाना है। उधर, जिन अस्पतालों की रैकिंग अच्छी नहीं रहेगी उन्हें सुधार के लिए कहा जाएगा।
आयुष्मान भारत से जुड़े निजी अस्पतालों की होगी रैंकिंग
दरअसल आयुष्मान भारत से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों की अब हर तीन महीने में रैंकिंग होगी। रैंकिंग करने के लिए कुछ क्राइटेरिया फिक्स किए गए है। इन क्राइटेरिया के आधार पर रैंकिंग की जाएगी। रैंकिंग होने के कुछ दिन बाद अस्पतालों को इसकी जानकारी दी जाएगी। ज्यादातर 150 नंबर होंगे। पिछले तीन महीनों के डेटा का आकलन कर सितंबर में रैंकिंग की पहली लिस्ट आएगी। इस रैंकिंग में टॉप 3 हॉस्पिटल को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस क्राइटेरिया पर होगील रैंकिंग
- हॉस्पिटल द्वारा भेजे गए क्लेम में से मंजूर क्लेम का प्रतिशत।