मंदसौर में बागेश्वर बाबा की ईसाई मिशनरीज को चुनौती, कहा- मेरा सामना करो, पैंट गीला करके भेजूंगा, सनातन धर्म पर लिखूंगा किताब

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मंदसौर में बागेश्वर बाबा की ईसाई मिशनरीज को चुनौती, कहा- मेरा सामना करो, पैंट गीला करके भेजूंगा, सनातन धर्म पर लिखूंगा किताब

BHOPAL. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म पर किताब लिखने की योजना बना रहे हैं। शास्त्री ने कहा- मैं सनातन धर्म पर एक किताब लिखने की योजना बना रहा हूं। इसके लिए मैं रोजाना वाले कामों से जल्द ही छुट्टी लूंगा और एकांत में बैठकर इस पुस्तक को तैयार करूंगा। मंदसौर में धीरेंद्र शास्त्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भीड़ को देखकर लग रहा है कि धर्म विरोधियों की जल रही होगी। इस दौरान उन्होंने ईसाई मिशनरीज को चुनौती देते हुए कहा कि मेरा सामना करो पैंट गीला करके भेजा जाएगा। वहीं, शादी को लेकर अफवाह पर उन्होंने कहा कि न्यूज वाले रोज हमारी शादी करवा देते हैं और तो और हर बिटिया को भी बदल देते हैं।



एमबीबीएस छात्रा ने कहा था शास्त्री से करती हैं प्रेम



बता दें कि हाल ही में MBBS की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने कहा कि वह धीरेंद्र शास्त्री से प्रेम करती हैं। वह गंगोत्री से कलश लेकर बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा पर निकली हैं। शिवरंजनी ने कहा कि वह 16 जून को बाबा बागेश्वर के साथ लाइव आकर श्रद्धालुओं को सबकुछ बताएंगी। शिवरंजनी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की 3 बातें उन्हें सबसे अच्छी लगती हैं। सबसे पहली यह कि वे सनातन का प्रचार करते हैं। दूसरी वे हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तथा तीसरा उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल बनाने की बात कही है। छात्रा ने कहा कि मैं स्वयं एक मेडिकल की छात्रा हूं, इसलिए मेरे लिए इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है कि मैं उनके हॉस्पिटल में काम करूं।



ये भी पढ़ें...



WTC फाइनल के बीच इस भारतीय तेज गेंदबाज ने रचाई शादी, वायरल हुई विवाह की पहली तस्वीर



शिवरंजनी खुद को मानती है बागेश्वर की दासी



शिवरंजनी ने कहा कि मैं तो खुद को बागेश्वर धाम की दासी मानती हूं और सबको यही बताती भी हूं। छात्रा ने कहा कि उसके परिवार की पहले से ही कलश यात्रा की इच्छा थी। इसलिए परिवार वालों ने कहा कि क्यों न यह कलश यात्रा बागेश्वर धाम के लिए करते हैं। MBBS छात्रा ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि प्यार के लिए इतना शोर कैसा, लेकिन मेरी कलश यात्रा के केवल दो ही मकसद थे। पहला कि हिंदू धर्म का प्रचार और दूसरा लोग आजकल संस्कार भूल गए हैं, उनको संस्कार के पथ से जोड़ना। इससे पहले भी उनका नाम कथावाचक जया किशोरी के नाम से जोड़ा जा चुका है।


MP News एमपी न्यूज Dhirendra Shastri धीरेंद्र शास्त्री Bageshwar Baba Dhirendra Shastri will write a book book on Sanatan Dharma बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री लिखेंगे किताब सनातन धर्म पर किताब