सिंधिया के साथ बीजेपी में गए नेता वापस कांग्रेस में लौटे, बैजनाथ यादव ने ली कांग्रेस की सदस्यता, कई कार्यकर्ताओं ने भी थामा ''हाथ''

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सिंधिया के साथ बीजेपी में गए नेता वापस कांग्रेस में लौटे, बैजनाथ यादव ने ली कांग्रेस की सदस्यता, कई कार्यकर्ताओं ने भी थामा ''हाथ''

BHOPAL. करीब तीन साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही बीजेपी में शामिल हुए बैजनाथ यादव ने आज कांग्रेस में वापसी कर ली। शिवपुरी से यादव करीब 500 वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पीसीसी पहुंचे थे। यहां दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जयवर्द्वन सिंह की मौजूदगी में कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। बैजनाथ यादव के साथ बदरवास की जनपद अध्यक्ष मीरा सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा शिवपुरी जिले के कई बीजेपी कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए।



घुटन भरी की जिंदगी जी रहा था



बैजनाथ यादव ने मंच से कहा की मैं तीन साल से बीजेपी में अपना मान-सम्मान खोकर घुटन की जिंदगी जी रहा था। और मैंने चाहा की क्यों न अब वापस अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में चला जाऊं क्योंकि कांग्रेस पार्टी से मेरे पैतृक संबध रहे है। मेरे पिता भीकम सिंह भी कांग्रेस में रहें और अब में पूरे समर्थन के साथ कांग्रेस में पुनः शामिल हो रहा हूं। 



बीजेपी की कथनी करनी अलग है: विनय यादव  



बैजनाथ सिंह यादव के साथ विनय यादव ने भी कांग्रेस  का दामन थम लिया है, विनय यादव ने मंच से कहा कि मैंने काफी समय बीजेपी को दिया है। लेकिन मैं बीजेपी की कथनी और करनी से परेशान होकर कांग्रेस जॉइन कर रहा हूं‌।



कोलारस से लड़ सकते हैं चुनाव



बैजनाथ यादव मूलत: कांग्रेस के नेता हैं लेकिन 2020 में वे सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। स्थानीय बीजेपीनेताओं से उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी। बैजनाथ सिंह यादव कह पत्नी कमला यादव शिवपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं। बैजनाथ अब कोलारस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।




मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता भोपाल पीसीसी में ली सदस्यता Union Minister Jyotiraditya Scindia कांग्रेस नेता बैजनाथ यादव Kamal Nath got membership Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 took membership in Bhopal PCC Congress leader Baijnath Yadav केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया