/sootr/media/post_banners/227425244f240e9a7c38e2b3d8e81c302f203d775b6396cb7faf8406b3180b8b.jpg)
JAIPUR.राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर असंमजस की स्थिति लगातार बनी हुई है और आधा दर्जन से ज्यादा नाम चर्चाओं में हैं, लेकिन इनमें से एक प्रमुख दावेदार माने जा रहे तिजारा से विधायक बालकनाथ ने स्वयं को इस दौड़ से अलग कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा है कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें।
यह पोस्ट किया बालकनाथ ने
बालकनाथ ने किया CM बनने से इंकार, ट्वीट करके किया स्पषट।#balaknath#BabaBalaknath#NarendraModi#RajasthanCM#Rajasthan#BJP4Rajasthan#BreakingNews#HindiNews#TheSootr@MahantBalaknath@narendramodi@BJP4Rajasthanpic.twitter.com/x8SdimhhZE
— TheSootr (@TheSootr) December 9, 2023
पार्टी व प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जनता ने पहली बार सांसद और विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
बालकनाथ की इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने सीएम पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है, क्योंकि परिणाम के बाद से उनके समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय थे और उनके सीएम बनने की चर्चा को हवा दे रहे थे। सांसद पद से पहले उनका इस्तीफा नही हुआ था, लेकिन अगले दिन इस्तीफे के बाद उनकी प्रबल दावेदारी की चर्चाएं और तेज हो गई थी।
क्या आलाकमान के कहने पर क्या ट्वीट
अब इस पोस्ट के बाद उन्हें लेकर चल रही अटकलें समाप्त होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर ही उन्होंने इस तरह की पोस्ट डाली है, ताकि बाद में समर्थकों की ओर से किसी तरह का हंगामा सामने ना आए।