Jabalpur. जबलपुर में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने रीवा से उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतका के इंस्टा आईडी पर जो शख्स राजन खान के नाम से आईडी चला रहा था, उसका असली नाम अब्दुल मंसूरी है। मृतका के पिता ने यह आरोप लगाया था कि संजना को राजन नाम का शख्स धमकियां दे रहा था कि वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से खुदकुशी के मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त किया है, जिससे काफी कुछ सुराग हाथ लग सकते हैं।
बेसबॉल की नेशनल प्लेयर थी संजना
बता दें कि 5 जून को बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मूलतः सिवनी की रहने वाली संजना काफी होनहार थी, लेकिन उसके दोस्तों ने यह बताया था कि वह राजन खान नाम के शख्स के साथ रिलेशन में थी और जब लव जिहाद के कई मामले सामने आने लगे तो उसने अपने प्रेमी से दूरियां बना ली थीं। मृतका ने अपने इंस्टा आईडी से राजन नाम के शख्स को प्राइवेट स्टोरी भी भेजी थी। जिसका उसकी खुदकुशी से संबंध निकाला जा रहा था।
- यह भी पढ़ें
पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मृतका के पिता ने कहा था कि उनकी बेटी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले शख्स के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे बेटी का भविष्य बनाने के लिए ही सिवनी से जबलपुर आकर रहने लगे थे। वह अपने खेल पर पूरा ध्यान देती थी, यही कारण था कि उसका सिलेक्शन नेशनल टीम में हुआ था। आरोपी द्वारा लगातार उसे धमकाया जा रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी।
फोटो और वीडियो का पता लगा रही पुलिस
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ उसके फोन को भी खंगाल रही है। पुलिस आरोपी से मृतका के उन फोटो और वीडियो के बारे में भी पूछताछ कर रही है कि जिनको लेकर उसने मृतका को धमकाया था। मामला नेशनल लेवल की खिलाड़ी का है इसलिए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आरोपी पर मामले दर्ज किए जाएंगे।