दक्षिण बस्तर के कन्या छात्रावास में अध्ययनरत पहली कक्षा की छात्रा से अनाचार का मसला, आदिवासी समाज भड़का, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
दक्षिण बस्तर के कन्या छात्रावास में अध्ययनरत पहली कक्षा की छात्रा से अनाचार का मसला, आदिवासी समाज भड़का, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज



नितिन मिश्रा, BASTAR. दक्षिण बस्तर के कन्या छात्रावास में अध्ययनरत पहली कक्षा की छात्रा से अनाचार का मामला सामने आया है। जिसके बाद से  आदिवासी समाज भड़का हुआ है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। 







छात्रावास में नाबालिग से अनाचार का मामला





जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर के एक बालिका छात्रावास में नाबालिग बच्ची के साथ अनाचार का मामला सामने आया है। घटना की बारात की बताई जा रही है लेकिन यह मामला सोमवार शाम को चर्चा में आया। इसके बाद छात्रावास के अधीक्षिका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पॉस्को को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। घटना की जानकारी लगने के बाद आदिवासी समाज बेहद गुस्से में है। आदिवासी समाज ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए अधीक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं प्रशासन ने अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। 





गठित की गई 8 सदस्यीय समिति





पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल की अध्यक्षता में पारुल खण्डेलवाल, उप पुलिस अधीक्षक बाल अपराध अन्वेषण शाखा  सहित 8 सदस्यीय समिति गठित की गई है। जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



आरोपी व्यक्ति के खिलाफ थाना में अपराध क्रमांक 09/23 धारा 456, 363, 376 क, ख 324 भादवि, 4,5 (ड़) 6 पोस्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।  साथ ही पीड़िता का मेडिकल मुलायजा करवाया गया है ।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bastar Police बस्तर पुलिस Bastar News बस्तर न्यूज Issue of incest with first class girl student studying in girls hostel गर्ल्स हॉस्टल में पढ़ने वाली पहली कक्षा की छात्रा के साथ अनाचार का मामला