नितिन मिश्रा, BASTAR. बस्तर में स्थित चित्रकोट वाटरफॉल में एक युवती 90 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गई। परिजनों के मोबाइल का उपयोग नहीं करने देने से लड़की ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। इसका वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें युवती खुद ही तैर का बाहर आती दिखाई दी है।
परिजनों ने नहीं दिया मोबाइल तो उठाया ये कदम
मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकोट गांव के पुजारी पारा की रहने वाली युवती ने मंगलवार को वाटरफॉल से छलांग लगा दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती वाटरफॉल की एक चट्टान पर खड़ी हुई है। लोग युवती को आवाज लगा रहें हैं, लेकिन वह सुन नही रही। किसी के युवती तक पहुंचने से पहले युवती ने 90 फीट की ऊंचाई से वॉटरफॉल में छलांग लगा दी। कुछ देर बाद युवती खुद ही तैर कर बाहर आ गई।
युवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके घर वाले मोबाइल चलाने नहीं दे रहेथे। जिसके कारण वह गुस्से में थी और उसने यह कदम उठाया। नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद नाबालिग उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मिनी नियाग्रा है चित्रकोट
बस्तर में स्थित चित्रकूट वाटरफॉल बरसात में और भी खूबसूरत हो जाता है। मिनी नहीं आगरा के नाम से भी जाना जाता है। सैलानी दूर-दूर से यहां इसे देखने आते हैं। लेकिन सैलानियों की सुरक्षा के लिए यहां पर कोई इंतजाम नहीं है। इसके पहले भी वाटरफॉल में कई हादसे हो चुके हैं।