बस्तर में 500 पेंशन प्रकरण लंबित, 50 न्यायालयीन 150 में लगी है आपत्ति, रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा पेंशन का लाभ

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
बस्तर में 500 पेंशन प्रकरण लंबित, 50 न्यायालयीन 150 में लगी है आपत्ति, रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा पेंशन का लाभ



नितिन मिश्रा,BASTAR. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 7 जिलों में पेंशन के 500 से ज्यादा प्रकरण लंबित है जिसमें से 50 न्यायालय के अधीन है और 150 प्रकरण में आपत्ति लगी हुई है। रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 15 जुलाई से संभाग के सभी जिलों में विशेष  पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 





परेशानियों में रिटायर्ड कर्मचारी 





जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के 7 जिलों में पेंशन के 500 प्रकरण लंबित है। इन प्रकरणों में फंसे होने से रिटायर हो चुके शासकीय कर्मचारीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी प्रकरणों का निदान संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होना है। लेकिन रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी बुजुर्ग हैं। जिसके चलते संभागीय मुख्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इन प्रकरणों का निराकरण नहीं होने से अभी भी 50 प्रकरण न्यायालयीन और 150 प्रकरण में आपत्ति लगी हुई है। इन प्रकरणों के संबंध में वीडियो द्वारा आपत्तियों का समाधान नहीं किया गया है। वहीं 200 से 300 प्रकरण अलग-अलग कारणों से लंबित हैं। 





चलाया जाएगा विशेष अभियान





संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि छत्तीसगढ़ के निर्देश पर संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा पेंशन बस्तर विभाग द्वारा लंबित पेंशन प्रकरण पर 15 जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाएगा। संयुक्त संचालक श्री नशीने ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि लंबित पेंशन प्रकरणों के समाधान के लिए  शासन की समय अवधि में करें।किसी भी समस्या में संयुक्त संचालक कार्यालय को शीघ्र अवगत कराएं। 15 जुलाई के बाद संभाग के सभी जिलों में विशेष पेंशन शिविर तथा आहरण संवितरण अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जो सभी जिलों में 1 महीने की समय अवधि में होगा। शिविर से पहले हेल्पलाइन नंबर 077 8222 6290 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर में कॉल करने से जगदलपुर में पेंशन कार्यालय में संपर्क किया जा सकेगा।



Bastar News रायपुर न्यूज Raipur News सेवानिवृत्त कर्मचारी को नहीं मिल रही पेंशन पेंशन योजना छत्तीसगढ़ न्यूज बस्तर न्यूज Retired Employee Not Getting Pension Pension Scheme Chhattisgarh News