बस्तर में बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से सिर-सीना और पेट पर किए कई वार, घर की खपरैल छत को ठीक करना को लेकर हुई थी लड़ाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बस्तर में बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से सिर-सीना और पेट पर किए कई वार, घर की खपरैल छत को ठीक करना को लेकर हुई थी लड़ाई

BASTAR. बस्तर जिले में बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच छत ठीक करने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच का ये विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने पिता के सिर और पेट पर कुल्हाड़ी से 5 से ज्यादा वार कर दिए। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।



कुल्हाड़ी मारकर पिता की ले ली जान



जानकारी के मुताबिक कोलेंग गांव के रहने वाले बुजुर्ग झितरुराम सोढ़ी और उनका बेटा मंगला सोढ़ी (29) आपस में बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान झितरुराम ने मंगला से कहा कि तुम मेरी बात बिल्कुल भी सुनते नहीं हो। बरसात आने वाली है। बरसात आने से पहले घर की खपरैल छत को ठीक करना है। मंगला को अपने पिता की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर मंगला ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से पिता पर कई वार कर दिए। मंगला ने अपने पिता के सिर, सीना, हाथ और पेट में कुल्हाड़ी से कई वार किए। इससे झितरुराम की मौके पर ही मौत हो गई। 



ये खबर भी पढ़िए.....






पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया



वहीं घर पर मौजूद अन्य लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है। उसका कहना है कि उसके पापा उसे हर छोटी चीज के लिए चिल्लाते थे। इसी बात से परेशान होकर उसने उन्हें मार दिया।


कुल्हाड़ी से पिता पर हमला बेटे ने किया पिता का मर्डर छत्तीसगढ़ में मर्डर attacked father with axe son killed father Murder in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News