बस्तर में ग्रामीणों ने 800 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बनाया 20 फीट गहरा तालाब, 730 दिन में ग्रामीणों-मजदूरों की मेहनत से पूरा हुआ तालाब

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बस्तर में ग्रामीणों ने 800 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बनाया 20 फीट गहरा तालाब, 730 दिन में ग्रामीणों-मजदूरों की मेहनत से पूरा हुआ तालाब

BASTAR. बस्तर में गर्मियों में कई गावों में पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। लंबे समय से ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे थे। हर दिन उन्हें पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन ग्रामीणों ने अब पानी की इस किल्लत से छुटकारा पा लिया है। अब बस्तर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर पहाड़ तालाब का निर्माम किया। इस तालाब को बनाने में ग्रामीणों को लगभग दो साल लग गए। ग्रामीणों की इस कोशिश की हर कोई तारीफ कर रहा है।



ग्रामीणों ने 800 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बनाया तालाब



बस्तर में ग्रामीणों की 730 दिनों की मेहनत रंग लाई है। दरअसल बस्तर जिले के लौहण्डीगुड़ा ब्लॉक के छिन्दबहार गांव के ग्रामीणों ने जल संरक्षण की एक मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने 150 से ज्यादा श्रमदान कर 800 मीटर ऊंची पहाड़ी पर 20 फीट गहरा तालाब बनाया है।



ये खबर भी पढ़िए....






730 दिन में तैयार हुआ तालाब



तालाब को बनाने के लिए ग्रामीणों को लगभग 730 दिन यानी 2 साल लग गए। ये तालाब 22 हजार स्क्वायर फीट लंबा और चौड़ा है और 12 हेक्टेयर का जलग्रहण है। बताया जाता है कि छिंदबहार का इलाका पथरीला होने की वजह से यहां पानी की दिक्कत होती है। इसी वजह से तालाब बनाने के लिए जगह को मार्क किया गया था। 730 दिन बाद ये तालाब ग्रामीणों और मजदूरों की मदद से पूरा हुआ है।


villagers built  pond in Bastar 730 days of hard work paid off Bastar Water Conservation Water conservation in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज बस्तर में ग्रामीणों ने बनाया तालाब 730 दिनों की मेहनत लाई रंग छत्तीसगढ़ में जल संरक्षण Chhattisgarh News
Advertisment