BHOPAL. विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा में मिशन 29 के नाम से अभियान चलाया है। ऐसे में लोकसभा की पूरी सीट जीतने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के चलते बीजेपी ने एक बार फिर एमपी के चार नए जिला अध्यक्षों को नियुक्ति दी है। जिसमें से दो जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं और दो जिले अभी नए बनाए गए हैं तो यहां पर पहली बार बीजेपी ने अपना जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
BJP ने की नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
बीजेपी ने 4 जिलों में अध्यक्ष नियुक्त किए है, जिसमें से मऊगंज का जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा को बनाया है। वहीं पांढुर्णा का जिला अध्यक्ष वैशाली महाले, मैहर का जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, बड़वानी का जिला अध्यक्ष कमल नयन को बनाया है। बता दें कि मऊगंज, पांढुर्णा और मैहर नए जिले बने है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने नियुक्ति जारी करते हुए सभी को बधाइयां दी है। महामंत्री ने बताया कि चारों जिला अध्यक्षों को नियुक्ति दी गई है। ताकि हम लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।