छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर अश्लील गाना!SP से शिकायत करने पहुंचे कर्मचारी, बोले-जहां से निकलते हैं वहां गाना बजता है

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर अश्लील गाना!SP से शिकायत करने पहुंचे कर्मचारी, बोले-जहां से निकलते हैं वहां गाना  बजता  है


नितिन मिश्रा,BEMETARA. छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक गायक पर आपत्तिजनक गाना बनाने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गायक पर कार्रवाई करने की मांग की है। आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कहना है कि जबसे गाना आया  है तब से जहां से निकलते हैं तो यह गाना लोग बजाते हैं। 



अश्लील गाना की शिकायत करने पहुंचे आंगनबाड़ी कर्मचारी



जानकारी के मुताबिक 14 जून को छत्तीसगढ़ जुझारू  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के एक गायक प्रशांत प्रेमी विश्वकर्मा और शशि रंगीला की गिरफ्तारी की मांग की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हाल ही में गायक द्वारा “आंगनबाड़ी मैडम गजब माल हे” गाना लांच किया है। जिसके कारण कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। जिस जगह से भी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता गुजरते हैं यही गाना लोग बजाते हैं। इसलिए गाना को बैन कर कार्रवाई की जानी चाहिए। 



ये लिखा है ज्ञापन में 



छत्तीसगढ़ जुझारू  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ज़िला अध्यक्ष  विद्या जैन ने बेमेतरा एसपी के नाम ज्ञापन में लिखा है कि संघ के सभी पदाधिकारी बेमेतरा के हैं। कोई एक छत्तीसगढ़ी गायक प्रशांत प्रेमी विश्वकर्मा नाम का युवक एक गाना बनाया है। जिसमें “आंगनबाड़ी के मैडम गजब माल है” स्वर शशि रंगीला का है। जिससे हम सभी कार्यकर्ताओं को आहत पहुंचा है। जिसके कारण हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सभी बहनें मानसिक रूप से परेशान हैं और गली से निकलना मुश्किल हो गया है और जहां से निकलते हैं यही गाना बजने लगा है। आंगनबाड़ी मैडम लोगों के ऊपर इस प्रकार गाना रोडों में बजाना बड़े शर्म की बात है। आपसे निवेदन है कि इस गायक के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज कर इस गाना को बैन लगाने की कृपा करें।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bemetara News बेमेतरा न्यूज Aanganbadi employee Complaint on offensive song Chhattisgarhi Song आंगनबाड़ी कर्मचारी आपत्तिजनक गीत पर शिकायत छत्तीसगढ़ी गाने