BHOPAL. मप्र के बैतूल जिले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ,तहसीलदार और नायब तहसीलदार के जनवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। जिसके बाद कलेक्टर की इस कार्रवाई से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप
बता दें कि कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण, सीएम हेल्पलाईन, स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार योजना से संबंधित प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। इस पर जिले के तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा उक्त प्रकरणों के निराकरण एवं योजनाओं की प्रगति में रूचि नहीं लिए जाने और अपेक्षित परिणाम प्राप्त न करने पर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है।
कारण बताओ नोटिस किया जारी
जानकारी के मुताबिक उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके जनवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगाई है