Ratlam, Amin Hussain. इस वर्ष प्रदेश में चुनाव है इसलिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अलग अलग तरीके से मतदाताओं को लुभाने के लिए जतन कर रहे हैं। हाल ही में रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप ने सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया था तो वहीं अब कांग्रेस की ओर से रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रभु राठौर ने भी प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या में शहर के महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए, गायिका शहनाज अख्तर ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाए जिसका आनंद रतलाम शहर की जनता ने लिया।
रतलाम में शहर के धानमंडी चौराहे पर हुई भजन संध्या शुरू होने के पहले विभिन्न सामाजिक संगठन व संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रकाश प्रभु राठौड़ सहित अतिथियों व गायिका शहनाज अख्तर का स्वागत किया। देर रात तक चली भजन संध्या में श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए। दरसअल हलचल इस आयोजन को लेकर यही रही कि चुनाव से पहले अपनी साख जनता के बीच मजबूत करने को लेकर यह अयोजन किया गया है। आयोजनकर्ता प्रभु राठौर कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इस बार विधानसभा में अपनी दावेदारी की तैयारी कर रहे हैं।
धार्मिक आयोजन के जरिए नापी थाह
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल भीड़ इकट्ठा कर धार्मिक और सामाजिक आयोजन कर अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसका असर विधानसभा चुनाव आते-आते दिखने लगेगा। वहीं राजनैतिक विश्लेषक इस प्रकार के आयोजन से चुनाव पर असर पड़ने पर संशय व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के आयोजन में बीजेपी के मेयर प्रहलाद पटेल, पूर्व मेयर शैलेंद्र डागा की उपस्थिति भी चर्चा का विषय बन रही है।
पूरे प्रदेश में हो रहे आयोजन
चुनावी मनोरथ को लेकर पार्टियां और उनके दावेदार पूरे प्रदेश में धार्मिक आयोजन करा चुके हैं, जहां अभी होना बाकी है वे अपने धार्मिक आयोजन आचार संहिता लगने से पहले करा लेना चाहते हैं। राजनेताओं द्वारा कराए गए धार्मिक आयोजनों में भागवत कथा वाचक जया किशोरी, पं प्रदीप मिश्रा, पं धीरेंद्र शास्त्री और पंडोखर महाराज के आयोजन काफी चर्चा में आए हैं।