मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा की कार्रवाई के तहत आज प्रदेश की भजनलाल सरकार पहली बार प्रश्नकाल में विधायकों के सवालों का सामना करेगी। इसके साथ ही आज राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा भी शुरू होगी। तीन दिन के अवकाश के बाद राजस्थान की नई विधानसभा की पहली औपचारिक कार्यवाही आज से शुरू होगी। सदन में प्रश्न काल में पेपर लीक और पूर्ववर्ती सरकार की महिला स्मार्टफोन योजना से जुड़े सवाल आएंगे और इन पर हंगामे के आसार भी बताए जा रहे हैं। आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल का पहला सवाल ही पेपर लीक से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर उन्होंने सत्र के पहले दिन भी सदन में जमकर हंगामा किया था। उन्होंने जानना चाहा कि किन परीक्षाओं की जांच कराएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 1 जनवरी, 2014 से अब तक जिन भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले सामने आए इनपर की गई कार्यवाही की जानकारी भी मांगी है।
इसके साथ ही एक बड़ा सवाल पिछली सरकार के समय स्मार्ट फोन को लेकर लगा है, जिसमें विधायक इंद्रा देवी ने सरकार से इस योजना की अब तक की प्रगति और आगे उसे जारी रखने की मंशा के बारे में जानना चाहा है।
ये हैं अन्य सवाल
इसके अलावा विधायक रोहित बोहरा ने विधायक कोष की राशि के आवंटन को लेकर सवाल लगाया है। वहीं, छाबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने बारां जिले के पुलिस थानों में रिक्त पदों का सवाल लगाया है। निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह ने प्रदेश में बेरोजगारों को देय बेरोजगारी भत्ता और किसानों की फसल खराब सवाल लगाया है।
शुरू होगी अभिभाषण पर चर्चा
प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और इसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्रा के अभि भाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। इस चर्चा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अनीता भदेल करेंगी। राज्यपाल के अभिभाषण में पिछली सरकार के कामकाज की कड़ी आलोचना की गई थी ऐसे में चर्चा के दौरान भी हंगामे की स्थिति बनने की संभावना बताई जा रही है।