JAIPUR. राजस्थान में सत्ता बदलने के साथ ही योजनाओं के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार की एक और योजना का नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है। भजनलाल सरकार ने कांग्रेस सरकार की इंदिरा गांधी रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार शाम पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इसको लेकर घोषणा की।
योजना में कमियां, नए सिरे से लागू किया जाएगा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी रसोई योजना में काफी कमियां लगातार सामने आ रही थीं, आम जनता की ओर से मिल रहे सुझावों के आधार पर अब इस योजना को नए सिरे से लागू किया जाएगा और इस योजना का नाम भी अब श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया जाता है।
वसुंधरा सरकार में शुरू हुई थी अन्नपूर्णा योजना
दरअसल बीजेपी की वसुंधरा सरकार में यह योजना अन्नपूर्णा योजना के नाम से चल रही थी। इसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिए जरूरतमंद लोगों को 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाता था। 2018 में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार आई तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना का स्वरूप बदल दिया और मोबाइल वैन की जगह स्थाई रसोई बनवा दी। इनमें भी लोगों को 8 रुपए में खाना दिया जा रहा था और योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी रसोई योजना कर दिया गया।
अब सत्ता परिवर्तन के बाद इस योजना में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही थी। इसकी शुरुआत योजना का नाम बदलकर की गई है। अन्नपूर्णा के साथ श्री जोड़ा गया है और इसे मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की श्री अन्न योजना से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है की योजना के स्वरूप में भी कुछ समय में बदलाव देखने को मिल सकता है।