भिलाई के अमित का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स मारकर बनाया रिकॉर्ड  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भिलाई के अमित का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स मारकर बनाया रिकॉर्ड  

BHILAI. भिलाई के होनहार खिलाड़ी ने अमित सिंह ने इतिहास रच दिया है। अमित का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। उन्होंने 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स मारकर ये रिकॉर्ड बनाया है। अमित ने 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स मारकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले अमित ने 60 सेकेंड में 84 पुशअप्स मारकर रिकॉर्ड बनाया था। अमित का नाम इससे पहले इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज  हो चुका है। 



publive-image

 



30 सेकेंड में 52 पुशअप्स



दरअसल भिलाई के रहने वाले अमित 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स मारकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड प्रबंधन ने अमित को सर्टिफिकेट भी दिया है। अमित ने ये रिकॉर्ड हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। बता दें, अमित ने ये सारी उपलब्धियां बिना किसी की मदद, बिना किसी विशेष ट्रेनिंग के हासिल किया है। उन्होंने खुद की मेहनत से ये उपलब्धियां हासिल की है। अमित ने कहा कि अगर सरकार उनकी मदद करेगी तो वह ओलंपिक में भी मेडल लाकर छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाएंगे। 



ये खबर भी पढ़िए....






इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज है नाम



इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से पहले भी अमित के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। इससे पहले उनका नाम  इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। अमित ने 2022 में 1 मिनट में सबसे ज्यादा 84 पुशअप्स मारकर इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। आर्म्रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट साथ ही साथ मोस्ट पुशअप्स इन वन टाइम ग्वालियर में आयोजित होने वाले मैच में 183 पुशअप्स मारकर अमित ने ये सारी उपलब्धियां हासिल की थी। 


Amit of Bhilai इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अमित ने रचा इतिहास अमित का नया रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ न्यूज भिलाई के अमित International Book of World Records Amit created history Amit new record Chhattisgarh News