भिलाई में झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला अरेस्ट, फर्जी अपॉइंटमेंट लैटर दिए थे, ना तो नौकरी दिलवाई और ना पैसा वापस दिया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भिलाई में झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला अरेस्ट, फर्जी अपॉइंटमेंट लैटर दिए थे, ना तो नौकरी दिलवाई और ना पैसा वापस दिया

BHILAI. छत्तीसगढ़ पुलिस ने झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को मंत्रालय का बड़ा अफसर बताता था। पीड़ितों को भरोसा दिलाने के लिए वह उन्हें फर्जी अपॉइंटमेंट लैटर दे दिया करता था और इसके बदले में बड़ी रकम ऐंठ लेता था। भिलाई के सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के मुताबिक, एक व्यक्ति भूपेश देशमुख ने आरोपी नयन चटर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।



आरोपी ने लोगों को पैसे तक वापस नहीं किए



पीड़ित देशमुख ने पुलिस को बताया था कि नयन चटर्जी ने उसे और उसके दोस्त जगदीप साहू को एनडीपीसी (बचेली) में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की थी। नयन चटर्जी खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर देशमुख से पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया और फिर उनका पैसा वापस नहीं किया। इतना ही नहीं, चटर्जी ने रायपुर निवासी जगदीप साहू को सरकारी विपणन समिति में नौकरी लगाने के नाम ठगी की। इसमें भी चटर्जी ने ना तो उसकी नौकरी लगवाई और ना ही पैसा वापस किया।



पुलिस को आरोपी के बिलासपुर में छिपे होने की सूचना मिली



पुलिस आरोपी नयन चटर्जी को लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चटर्जी मोपका सरकंडा (बिलासपुर) में छिपा है। आरोपी के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस बिलासपुर पहुंची और वहां घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Fraud in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी fraud in the name of getting job in Chhattisgarh fraud of lakhs छत्तीसगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी लाखों की ठगी