भिलाई में पत्नि ने दुपट्टे से पति का गला घोंटा, पुलिस के पहुंचते ही महिला ने किया नाटक, दलील दी- मैंने नहीं, रूह ने मारा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
भिलाई में पत्नि ने दुपट्टे से पति का गला घोंटा, पुलिस के पहुंचते ही महिला ने किया नाटक, दलील दी- मैंने नहीं, रूह ने मारा


नितिन मिश्रा, DURG-BHILAI.भिलाई में एक पत्नी ने अपने पति की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पत्नी बोली मैंने नहीं आत्मा ने मारा है।  फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 



रूह ने कर दी हत्या



जानकारी के मुताबिक भिलाई के थाना सुपेला के कृष्णा नगर में रहने वाली महिला संगीता सोनी ने अपने पति दिलीप सोनी की हत्या कर दी। दिलीप अपने बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। मृतक पति जब सो रहा था तब संगीता ने दुपट्टे से फंदा बनाया और अपने पति के गले में डाल कर उसका गला घोंट दिया। घर के दरवाजे के पास खड़ी होकर दुपट्टा जलाने लगी। जिसकी धुंए और बदबू से बग़ल में रहने वाली दिलीप की बहन वहां पहुंच गई। उसकी नजर पलंग पर पड़ी तो दिलीप मृत पड़ा हुआ था। 



लोगों के पीछे कटारी लेकर दौड़ी महिला 



घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग दिलीप के घर के बाहर इकट्ठे हो गए। जिससे पत्नी संगीता और उग्र हो गई। वहां मौजूद लोगों को कटारी लेकर दौड़ाने लगी। जिससे डर कर कुछ लोग अपने घर भाग गए। पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मौक़े पर पहुंचते ही संगीता ने अपना नाटक फिर शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों को गालीयां देने लगी। 



आठ घंटे में पकड़ाई महिला



जानकारी के अनुसार महिला के सामने होने पर उसे पकड़ने में बहुत परेशानियों कि सामना करना पड़ा। क्योंकि महिला कुछ भी हरकत कर रही थी। कड़ी मशक्क़्त के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला से हत्या के बारे में पूछा गया तो बोली मैंने नहीं मारा सब आत्मा ने किया है। नाटक यहां पर खत्म नहीं हुआ महिला को अस्पताल के ज़ाया गया। वहां पर भी महिला ने डॉक्टरों को भी धमकी दे डाली कि यहां पर भूत बुला दूंगी। रात भर इस प्रकार की हरकतें चलती रहीं। 



थाना में भी चलती रही हरकतें



महिला को अस्पताल से थाने लाया गया। महिला थाना में भी मुंडी हिलाते हुए और बाल खोल कर अजीब सी हरकतें करती रही। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने घरेलू विवाद के कारण अपने पति की हत्या करना बताया। महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है


पत्नी ने अपने पति को मार डाला रायपुर न्यूज Bhilai News Murder Case Wife Killed her Husband Raipur News हत्या का मामला छत्तीसगढ़ न्यूज भिलाई समाचार Chhattisgarh News