BHILWARA. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपनी जीवित लड़की को मृत्य घोषित कर दिया। दरअसल मामला प्रेम-प्रसंग का है। यहां पर एक लड़की अपनी ही जाति के युवक के साथ घर से भाग गई। बेटी के ऐसा करने से उसकी फैमिली ने उससे मुंह मोड़ लिया। परिवार ने अपनी जीवित बेटी को मरा हुआ घोषित कर दिया है और पूरे समाज में बेटी की मौत के शोक संदेश बांट दिए हैं। ये परिवार 13 जून को बेटी की मौत के गम में गोरनी यानि मृत्यु भोज का आयोजन करने जा रहा है।
बेटी से आहत होकर पिता ने उठाया कदम
भीलवाड़ा में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी के नाम से एक शोक पत्रिका छपवाई। बेटी ने प्रेमी के साथ रहने की ठान ली और घर से भाग गई, जिससे आहत होकर पिता ने यह कदम उठाया है। परिवार के इस फैसले और शोक संदेश वाला कार्ड की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है। जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले लड़की के पिता ने हमीरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही प्रेमी लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी भीलवाड़ा शहर के सदर थाने में दर्ज हुई थी। कहा जाता है कि लड़की की सगाई उसके प्रेमी के साथ हो चुकी थी, लेकिन पारिवारिक कारणों से टूट गई थी। इसके बावजूद भी युवती उसी से शादी करना चाहती थी, इसलिए वो घर पर बिना बताए भाग गई।
लड़की ने परिजनों को पहचानने से किया इनकार
परिवार की शिकायत पर पुलिस लड़की को ढूंढ लाई। परिजनों की मौजूदगी में लड़की से बात की गई। लेकिन लड़की ने परिजनों को पहचानने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ चली गई। बेटी की इस हरकत से फैमिली बुरी तरह से आहत हो गए और उन्होंने उसके साथ सारे संबंध तोड़ दिए। उन्होंने अपनी बेटी को मरा हुआ मान लिया है और बड़ा फैसला करते हुए उसके नाम का शोक संदेश छपवाया है। इसमें बेटी की मौत हो जाने और 13 दिन बाद गोरनी (मृत्यु भोज) में शामिल होने के लिए लोगों को बुलाया गया है।