भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला हमला, बोले- सरकार हमें बार-बार राजस्थान में आने से रोकती है

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला हमला, बोले- सरकार हमें बार-बार राजस्थान में आने से रोकती है

JAIPUR. राजस्थान में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सामाजिक न्याय महासम्मेलन में कहा कि अशोक गहलोत सरकार उन्हें बार-बार राजस्थान में आने से रोकती है। राजस्थान सरकार जितनी पुलिस मुझे रोकने के लिए लगाती है, उतनी पुलिस मेरे वर्ग के लोगों की सुरक्षा पर लगाती तो उनका भला होता।



अशोक गहलोत सरकार पर आजाद के आरोप



चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कुछ दिन पहले बहुत-सी योजनाएं लागू की हैं, क्या साढ़े 4 साल से पहले लोग नहीं रहते थे क्या यहां पर, क्या उससे पहले यहां के लोग किसी दूसरे प्रदेश में रहते थे क्या ? साढ़े चार साल बाद ही आपको क्यों दिखाई दिया कि यहां के लोगों को समस्याओं से निजात दिलानी है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी साढ़े 4 साल से सो रहे थे।



'उनका राजनीतिक रिश्ता, मेरा खून का रिश्ता'



भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि जीतेंद्र मेघवाल के परिवार से मिलने के लिए वो उदयपुर आए थे, लेकिन मुझे एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। आजाद ने कहा कि मैं 3 बार राजस्थान आया, मैं प्लेन से उतरता नहीं था कि ये मुझे गिरफ्तार कर लेते थे और गाड़ी में बिठाकर दिल्ली छोड़कर आते थे। मैंने इनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं अकेले इंद्र मेघवाल के परिवार से मिलने जाना चाहता हूं, लेकिन इन्होंने मुझे फिर अरेस्ट कर लिया और मुझे दिल्ली छोड़कर आए। अधिकारियों के राजस्थान पहुंचने से पहले मैं फिर वापस आ गया। इस पर अधिकारियों ने कहा कि भाई जितना चिंता तू कर रहा है, उतनी चिंता तो यहां के नेताओं और विधायकों को नहीं है। इस पर मैंने कहा कि उनका राजनीतिक रिश्ता है, मेरा खून का रिश्ता है।



ये खबर भी पढ़िए..



पायलट के पोस्टर में नजर आए सीएम गहलोत, CWC में भी हुए शामिल, क्या है कांग्रेस की राजनीतिक सियासत ?



राजस्थान पुलिस पर चंद्रशेखर आजाद का आरोप



भीम आर्मी चीफ आजाद ने कहा कि हमने योजना बनाई और पूरी सरकार और राजस्थान पुलिस के नाक के नीचे से हम जालौर पहुंच गए। जब हम वहां पहुंच गए तब इनको पता चला। इन्होंने मुझसे झूठ बोलकर दिया और मुझे 50 गाड़ियों के काफिले में दिल्ली छोड़कर आए, जबकि मुझे जयपुर में प्रेस कॉन्फेंस करनी थी। मैंने इनसे कहा कि श्रीमान जी जितना फोर्स आप मुझे रोकने के लिए लगाते हो, उनता फोर्स इन वर्गों की सुरक्षा में लगा दो श्रीमान जी।


सीएम अशोक गहलोत चंद्रशेखर आजाद CM Ashok Gehlot Chandrashekhar Azad राजस्थान सरकार पर आरोप चंद्रशेखर का सीएम गहलोत पर निशाना भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर allegations on Rajasthan government Chandrashekhar target on CM Gehlot Bhim Army Chief Chandrashekhar