BHOPAL. भोपाल एम्स को नई सौगात मिली है। नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एम्स भोपाल में ड्रोन स्टेशन, ट्रॉमा और इमरजेंसी के लिए ओटी कॉम्प्लेक्स, डेक्सा स्कैन और कोबास 5800 प्राइवेट वार्ड का वर्चुअली उद्घाटन किया। अब भोपाल में पहली बार ड्रोन की मदद से जरूरी दवाएं, इंजेक्शन और ब्लड जैसी जरूरी चीजें पहुंचाई जाएंगी। इससे लोगों को किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा और ये सुविधा काफी आसान होगी।
रायसेन से होगी इसकी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले ड्रोन तकनीक का ट्रायल किया जा चुका है। अब जल्द ही इसे शुरु किया जाएगा, जिससे की मरीजों को काफी फायदा होगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड और मेघालय में इस तकनीक का प्रयोग सफल रहा है। एम्स भोपाल के ड्रोन स्टेशन से जरूरी दवाएं पहुंचाने के लिए रायसेन जिले के गोहरगंज तहसील स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चुना गया है।
सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेगी दवा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर एम्स के ड्रोन के नोडल अधिकारी को फोन कर जरूरत बताएंगे। इसके बाद ड्रोन रवाना किया जाएगा। हालांकि अभी ये ड्रोन सिर्फ दिन में ही चलेगा। रात में फिलहाल इसकी सेवाएं शुरू नहीं की जाएंगी। इस तकनीक की मदद से अब 20 मिनट में ही दवा पहुंच जाएंगी।