BHOPAL.भोपाल का BRTS (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने का काम शनिवार, 20 जनवरी की रात से हटने लगेगा। पीडब्ल्यूडी सबसे पहले लालघाटी से बैरागढ़ के बीच के BRTS कॉरिडोर को हटाएगा। सुरक्षा को लेकर सारे पैरामीटर लागू किए जाएंगे। जिसके अनुसार डिसमेंटल करने वाले BRTS के एक से डेढ़ मीटर एरिया को पहले कवर्ड किया जाएगा, सोलर लाइट लगाई जाएंगी फिर काम शुरू होगा। पूरे काम की शुक्रवार को प्लानिंग की गई।
सीएम मोहन यादव ने देखा प्रजेंटेशन, खर्च होंगे 18.51 करोड़
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रजेंटेशन देखने के बाद BRTS को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे। इसके बाद बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) से शुरुआत करने की बात कही गई थी। 24 किमी लंबे बीआरटीएस के दोनों ओर दिन में ट्रैफिक का ज्यादा रहता है, इसलिए जब रात में ट्रैफिक कम होगा तब हटाने के निर्देश हैं। यही कारण है कि शनिवार रात से BRTS को तोड़ने का काम शुरू होगा। मिसरोद से एम्प्री तक, रोशनपुरा से कमला पार्क और कलेक्टोरेट से लालघाटी के बीच बीआरटीएस को तोड़ने में कुल 18.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
कलेक्टर ने प्लान मांगा, अफसरों से की चर्चा
BRTS को हटाने से पहले गुरुवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी कॉरिडोर को हटाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में बैठक की थी। नगर निगम कमिश्नर नोबल फ्रैंक ए. और इस कार्य में सलग्न वेंडर से चर्चा की। उन्होंने कहा था कि BRTS को हटाते समय रोड पर सेफ्टी के साथ कार्य करें। एक बार में एक स्ट्रेच को हटाया जाएगा। जिसके लिए दोनों तरफ एक से डेढ़ मीटर तक सेफ्टी बेरिकेटिंग की जाए। पीडब्ल्यूडी के ब्रिज ईई जावेद शकील के मुताबिक बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़ने का काम रात में करेंगे। इस दौरान ट्रैफिक कम रहता है। इसकी शुरुआत हलालपुर से की जाएगी।