भोपाल गैस त्रासदी के बाद फैक्ट्री में पड़ा है 350 मीट्रिक टन कचरा, केंद्र ने HC से कहा-129 करोड़ में नष्ट होगा 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भोपाल गैस त्रासदी के बाद फैक्ट्री में पड़ा है 350 मीट्रिक टन कचरा, केंद्र ने HC से कहा-129 करोड़ में नष्ट होगा 

BHOPAL. 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी के बाद से यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में लगभग 350 मीट्रिक टन कचरा पड़ा हु्आ है। अब ये कचरा 129 करोड़ में नष्ट होगा। दरअसल इस मामले में केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में कहा है कि इस कचरे को नष्ट करने के लिए 129 करोड़ रुपए देंगे। 



129 करोड़ में नष्ट होगा कचरा



दरअसल हाईकोर्ट में भोपाल गैस त्रासदी मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान केन्द्र सरकार ने हाईकोर्ट से कहा कि यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में पड़े कचरे के लिए 129 करोड़ जारी किए जाएंगे। मामला वित्त विभाग के पास पैंडिंग है। जस्टिस शील नागू और जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की खंडपीठ ने केंद्र सरकार को कहा कि इस संबंध में जो भी प्रगति होती है, उसे विधिवत हलफनामे के साथ पेश करें।



ये खबर भी पढ़िए..



मध्यप्रदेश में मऊगंज और नागदा को जिला बनाने की घोषणा तो हो गई, अब तक नहीं बना इन्फ्रास्ट्रक्चर, वहीं अन्य जिलों की भी हो रही मांग



अगली सुनवाई 27 सितंबर को



इस मामले पर अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता खालिद नूर फखरुद्दीन ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि याचिका 19 सालों से लंबित है। दोनों सरकारें इस मामले में लापरवाही कर रही हैं। उन्होंने मांग की है कि कचरे के प्रबंधन में होने वाले खर्च का पूरा हर्जाना आरोपी कंपनी से ही वसूला जाना चाहिए।



ये खबर भी पढ़िए..



सागर के बड़तूमा में 12 अगस्त को रैदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे पीएम मोदी, विरोध खत्म, जानिए क्यों हुई थी कुर्रापुर में मंदिर बनाने की मांग



2004 में आलोक ने की थी याचिका दायर 



बता दें, आलोक प्रताप सिंह ने 2004 में इस कचरे को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। पिछले साल उनका निधन हो गया था। इसके बाद हाई कोर्ट मामले की सुनवाई स्वत: संज्ञान के रूप में कर रहा है।केन्द्र की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल पुष्पेंद्र यादव ने कोर्ट को बताया कि 19 जून 2023 को ओवरसाइट कमेटी की बैठक हुई थी। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर कमेटी ने केन्द्र सरकार से उक्त कार्य के लिए 129 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की अनुशंसा की है।

 


MP News भोपाल गैस त्रासदी Bhopal Gas Tragedy 129 करोड़ में नष्ट होगा कचरा यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में 350 मीट्रिक टन कचरा भोपाल गैस त्रासदी मामला waste will be destroyed in 129 crores 350 MT of waste in Union Carbide Factory Bhopal Gas Tragedy Case एमपी न्यूज