भोपाल की केरला स्टोरी, धर्मांतरण का दवाब; अपनी ही रूममेट के साथ कराई छेड़छाड़, विरोध किया तो गला दबाकर की मारने की कोशिश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल की केरला स्टोरी, धर्मांतरण का दवाब; अपनी ही रूममेट के साथ कराई छेड़छाड़, विरोध किया तो गला दबाकर की मारने की कोशिश

BHOPAL. मध्यप्रदेश में केरला स्टोरी जैसा मामला सामने आया है, जहां पर एक मुस्लिम लड़की ने अपनी ही रूममेट के साथ छेड़खानी करवाई। उस पर धर्म बदलने का दवाब डाला। इसके साथ ही जब उसने विरोध किया तो उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। पूरा मामला जुलाई का बताया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।



यह खबर भी पढ़ें



माधवराव की मूर्ति का विरोध करने वालों को सिंधिया का जवाब, कहा मेरे पूर्वजों ने सेना भेजकर की थी छत्रसाल राजाओं की मदद



यह है पूरा मामला



22 साल की छात्रा ने अभी जाकर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वह भोपाल के पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह बालाघाट की रहने वाली है। छात्रा ने बताया कि 4 महीने पहले पशुपालन अस्पताल में दो दिन की ड्यूटी लगने के दौरान वह अनम सैयद से मिली थी। अनम नारियलखेड़ा पीपल चौराहा पर किराए के मकान में रहती थी। अनम के पूछने और उसके अच्छे व्यवहार को देख पीड़ित उसके साथ रहने लग गई। अनम ने पीड़ित को इस्लाम धर्म को अपनाने की नसीहत दी और उस पर दवाब भी बनाया। 



यह खबर भी पढ़ें



दमोह में गुरैया नदी में आई बाढ़ ने धराशायी किया पूरा मंदिर, बजरंगबली की मूर्ति को हिला भी नहीं पाई, गांव वाले मान रहे चमत्कार



घर पर एक मुस्लिम युवक का आना-जाना था



पीड़ित लड़की ने बताया कि अक्सर अनम के घर हामिद मियां नाम का एक युवक आता रहता था। वह रात के 8 से 11 बजे तक वहां रुकता था। कई बार सोते समय उसको ऐसा लगता था कि जैसे कोई उसका शरीर छू रहा हो। यह सब देखते हुए पीड़ित लड़की ने घर पर फोन करके सारी जानकारी दी। विरोध करने पर अनम ने उसे बंधक बना लिया। हालांकि, परिजनों के पुलिस मे शिकायत करने से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे मुक्त करा लिया।


मध्यप्रदेश के भोपाल का मामला भोपाल में धर्मांतरण का मामला मध्यप्रदेश की केरला स्टोरी थाने में एफआईआर दर्ज Case of Bhopal of Madhya Pradesh case of conversion in Bhopal Kerala story of Madhya Pradesh FIR registered in police station