भोपाल: पीपुल्स ग्रुप की देश में हैं 30 से अधिक कंपनियां, काली कमाई का हुआ खुलासा

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल: पीपुल्स ग्रुप की देश में हैं 30 से अधिक कंपनियां, काली कमाई का हुआ खुलासा

Bhopal. मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित पीपुल्स ग्रुप (bhopal ed raids news) पर ED ने बीते रोज रेड डाली। यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग (Foreign Funding) की जांच को लेकर की गई। पीपुल्स ग्रुप कई क्षेत्रों में काम करता है। भोपाल में ग्रुप के अस्पताल, अखबार, फिल्म, बाइक रिपेयरिंग, जड़ी-बूटी और मॉल के अलावा कई कारोबार हैं। अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की कई टीमें जांच कर रही हैं। ग्रुप से जुड़े प्रमुख लोग देशभर में 30 से ज्यादा कंपनियां संचालित कर रहे हैं। इन कंपनियों में ग्रुप के चेयरमैन सुरेश नारायण विजयवर्गीय (Suresh Narayan Vijayvargiya) या उनसे जुड़े लोग डायरेक्टर हैं।



विदेशी फंड में हेरफेर



ईडी की कार्रवाई से पता चला है कि ग्रुप के द्वारा संचालित हो रही कंपनियों को सुरेश नारायण विजय, राम विलास विजय, सावित्री देवी विजय, रोहित पंडित, अभय पाटीदार, मयंक विश्नोई, इश्ताक हुसैन सिद्दीकी, पंकजा कुमारी सिंह, नेहा विजयवर्गीय, अशोक कुमार खुराना के नाम से रजिस्टर्ड हैं। ईडी को इन्हीं कंपनियों में विदेशी फंड के हेरफेर का संदेह है। इनमें बड़े स्तर पर निवेश की जानकारी मिली है। ईडी का कार्रवाई अभी भी जारी है।



28 कंपनियों की जानकारी ईडी ने अब तक जुटाई




  1. एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी


  • अयप्पा हाइड्रो पॉवर लिमिटेड

  • रुद्रांश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड

  • ईडीसीएल पॉवर प्रोजेक्ट लिमिटेड

  • जड़ीबूटी वेलनेस एलएलपी

  • वर्ल्ड वाइड टीवी एंड फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड

  • पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड

  • संपूर्णा स्मार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड

  • भास्कर मास मीडिया प्राइवेट लिमिटेड

  • फिन कॉर्पो एलएलपी

  • अनुभूति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड

  • सार्क्स मेटल प्राइवेट लिमिटेड

  • सार इनफिनिटी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

  • पीजीएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड

  • इक्वेटर फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड

  • पीपुल्स मेगा ट्री बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड

  • सार हॉस्पिटलिटी सर्विस (एलएलपी)

  • सिंपली नेचुरल हेल्थ केयर एलएलपी

  • एक्सप्लोर नेचुरल रिसोर्सेस सर्विसेस एंड सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड

  • आन्या साइन एंड मीडिया वेंचर प्राइवेट लिमिटेड

  • पीपुल्स फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड

  • पीपुल्स आर्ट कल्चर एंड एजुकेशनल फाउंडेशन

  • पीजी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड

  • मायवे आयुर्वेदिक एलएलपी

  • पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड

  • पीजीएम अलाइंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

  • लिवेट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड

  • रेडियस इवेंट एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड



  • टैक्स चोरी की आशंका



    पीपुल्स ग्रुप के कॉलेज, न्यूज पेपर के कार्यालय समेत अन्य कई ठिकानों पर 26 मई की सुबह ईडी की टीमों ने अलग-अलग एक साथ छापा मारा। जानकारी के अनुसार पीपुल्स ग्रुप पर विदेशी फंडिंग को लेकर शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी पीपुल्स ग्रुप पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर की टीम ने छापा मारा था। पीपुल्स ग्रुप के भोपाल, इंदौर, मुंबई के ऑफिस पर छापे में करोड़ों रुपए की कर चोरी की बात सामने आई थी। पीपुल्स ग्रुप समाचार पत्र के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन करता है। फिलहाल भोपाल में पीपुल्स ग्रुप के कई ठिकानों पर ईडी की जांच जारी है।


    ED Bhopal foreign funding People's Group Suresh Narayan Vijayvargiya Energy Development Company Ayappa Hydro Power Limited Rudransh Energy Private Limited EDCL Power Project Limited