शिकायत पर भोपाल पुलिस ने मांगे थे सबूत, कई मिन्नतों के बाद आरोपियों से युवक ने ही वीडियो लेकर किया था वायरल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शिकायत पर भोपाल पुलिस ने मांगे थे सबूत, कई मिन्नतों के बाद आरोपियों से युवक ने ही वीडियो लेकर किया था वायरल

Bhopal. भोपाल में युवक को कुत्ता बनाए जाने, उस पर धर्म परिवर्तन और मांस खाने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने 3 गिरफ्तार आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है, वहीं आरोपियों के अतिक्रमण को भी तोड़ा गया है। इस पूरे मामले की तह तक जाने में यह सामने आया है कि पीड़ित युवक 40 दिनों तक आरोपियों से प्रताड़ना झेलता रहा। आरोपी उसे कुत्ता बनाए जाने का वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहे थे, तो दूसरी तरफ पुलिस पूरी घटना के सबूत मांग रही थी। लिहाजा पीड़ित युवक ने ही आरोपियों से वीडियो देने के लिए मिन्नतें कीं और फिर वीडियो मिलने के बाद उसे वायरल कर दिया। 



9 मई का है वीडियो




पीड़ित विजय रामचंदानी ने बताया है कि 9 मई की रात करीब साढ़े बारह बजे वह अपने दोस्त शाहरुख के साथ शादी से लौट रहा था। दोस्त को उसके घर के पास छोड़कर जैसे ही आगे बढ़ा तो बाइक पर सवार होकर आरोपी आए और उसके गाड़ी को रोक लिया। आरोपियों ने उससे गाड़ी की चाबी छीन ली, मारपीट शुरू कर दी। वे उसे लेकर पीजीबीटी कॉलेज ग्राउंड ले गए। जहां उन्होंने मुझे कुत्ता बनाया, गले में पट्टा डाला और फिर भौंकने कहा, वे लगातार बोल रहे थे तुझे मियां भाई बनना पड़ेगा, मांस खाना पड़ेगा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में महिला को अगवा करने के बाद किया रेप, गौ-मांस भी खिलाया, महिला के आरोपों पर पुलिस को शक



  • भाई को फोन कर भी धमकाया




    आरोपियों ने विजय से उसके भाई लोकेश का नंबर लिया और फोन कर बताया कि तेरे भाई को करीब 80 तमाचे मारे हैं, अभी और पीटेंगे। जिस पर भाई लोकेश ने आरोपियों से मिन्नतें की कि पिता की मौत के बाद विजय डिप्रेशन में हैं, उसे न पीटें। जिसके बाद आरोपियों ने थोड़ी देर और मारपीट की और विजय को छोड़ दिया। 



    शिकायत पर मांगे गए सबूत




    इसके बाद विजय ने टीलाजमालपुरा थाने में शिकायत की, एफआईआर करने की मांग की तो बजाय जांच करने के पुलिस ने उससे घटना के सबूत मांगे। उस दौरान विजय के पास धर्मांतरण का दबाव बनाने और मारपीट के सबूत नहीं थे। इसलिए वह थाने से लौट आया। इधर आरोपी लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर प्रताड़ित कर रहे थे। उससे पैसे छीन रहे थे और धमका रहे थे। 




    काफी मिन्नतों के बाद मिला वीडियो




    आरोपियों से वीडियो लेने के लिए भी विजय को काफी जतन करने पड़े। विजय ने इंस्टाग्राम पर चैट किए, पुलिस कंप्लेंट करने के लिए माफी मांगी। कई दिन तक गिड़गिड़ाने के बाद आरोपियों ने जून के दूसरे हफ्ते में उसे वह वीडियो दे दिया। जिसके बाद पीड़ित ने वीडियो को वायरल कर दिया। 



    वीडियो देखने के बाद भी नहीं की कार्रवाई




    विजय का कहना है कि 10 से 12 जून तक पुलिस ने वीडियो देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। केवल आरोपियों के नाम नोट कर लिए। पुलिस का यह रवैया देख विजय काफी हताश हो चुका था। जिसके बाद उसने अपनी ही पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। 



    3 पुलिस कर्मी हुए केवल लाइन अटैच




    अभी तक पुलिस का लापरवाही भरा रवैया सामने आने के बाद केवल एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल को महज लाइन अटैच करने की कार्रवाई हुई है। उन्हें निलंबित तक नहीं किया गया है। वहीं पुलिस को अभी बाकी के 3 आरोपियों की तलाश है, जो अब तक फरार हैं। 


    allegations of negligence on the police Bhopal News खुद वीडियो किया था वायरल पुलिस पर लापरवाही के आरोप भोपाल न्यूज़ युवक को कुत्ता बनाने का मामला the video itself went viral Case of making a young man a dog