कटनी के विजयराघवगढ़ में राम राजा पर्वत पर सीएम शिवराज ने किया हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन, संजय सत्येंद्र पाठक का संकल्प होगा पूरा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कटनी के विजयराघवगढ़ में राम राजा पर्वत पर सीएम शिवराज ने किया हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन, संजय सत्येंद्र पाठक का संकल्प होगा पूरा

KATNI. कटनी के विजयराघवगढ़ में सीएम शिवराज ने हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन किया। सीएम शिवराज ने कहा कि संजय सत्येंद्र पाठक जन सेवा के साथ-साथ परलोक सुधारने का भी काम कर रहे हैं। ईश्वरीय परिकल्पना से प्रेरित होकर प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा लिए गए हरिहर तीर्थ निर्माण के संकल्प को साकार करने के लिए विधि विधान से राम राजा पर्वत पर भूमि पूजन किया गया।



वैदिक मंत्रों के बीच भूमिपूजन



सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैदिक मंत्रों के बीच भूमिपूजन किया। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी श्री अवधेशानंद के साथ-साथ प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।



प्रधान सेवक ने बताया कैसे जगी परिकल्पना



राम राजा पर्वत पर एक साथ सन्तों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चैबे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने यज्ञ ने आहूति अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री जनता के संबोधन के लिए मंचासीन हुए। सबसे पहले प्रधान सेवक संजय पाठक ने मंच पर विराजे जगद्गुरू रामभद्राचार्य, अवधेशानंद महाराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने अन्य संतों का स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने हरिहर तीर्थ की परिकल्पना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन एक गरीब बुजुर्ग को कहते सुना कि काश ऐसा भी मेरा कोई पुत्र होता कि मुझे भी कोई तीर्थ यात्रा कर देता। तब मैंने सोचा कि कोई वहां नहीं जा पाते तो यहां एक प्रतिकृति बन जाए। जब मैं विजयराघवगढ़ आया तो हरिहर तीर्थ के दर्शन कर लें बस ये परिकल्पना मन में आई और संकल्प लिया। इस दौरान संजय पाठक पिता पंडित सत्येंद्र पाठक का जिक्र करते हुए भावुक हुए। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सभी से सहयोग करने का आग्रह भी किया।



सीएम बोले- अकल्पनीय और अनुकरणीय है संजय का संकल्प




— Sanjay Satyendra Pathak (@SanjayPathak3) June 12, 2023



कार्यक्रम में पहुंचे भारी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संजय ने सरकार के साथ लोक कल्याण के काम तो किए ही हैं, इसके अलावा अब क्षेत्रीय लोगों का परलोक भी बनाने का अनुकरणीय और अकल्पनीय संकल्प लिया है। आज यहां का नजारा देखकर किसी महाकुंभ जैसा अनुभव हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय पाठक द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य के लिए सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी हर हाल में की जाएगी। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लाड़ली बहना योजना के लिए बहनों को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय मे ये राशि 3 हजार रुपए तक की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू की सूचना जारी कर आयोग ने की रद्द, जल्द जारी होगी नई तारीख, कोर्ट से मंजूरी वाले भी होंगे शामिल



ऐतिहासिक बन गई कलश शोभा यात्रा



मंच में स्वामी अवधेशानंद महाराज, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी जनसमुदाय को संबोधित किया। इससे पूर्व विशाल ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ हरिहर तीर्थ भूमिपूजन समारोह का आगाज विशाल शोभायात्रा से हुआ। शोभायात्रा में सुबह से मातृ शक्ति की ऐतिहासिक उपस्थिति से विजयराघवगढ़ से तीर्थ क्षेत्र तक मानो भगवा सनातनी समुद्रीय लहर चल रही थी। लोगों का कहना था कि ऐसी कलश शोभा यात्रा इससे पहले उन्होंने कभी भी नहीं देखी। 51 हजार कलश के साथ विजयराघवगढ़ से हरिहर तीर्थ क्षेत्र तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो ऐतिहासिक बन गई। शाम को बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री भी हरिहर तीर्थ धाम पहुंचे।


CM Shivraj सीएम शिवराज Katni News कटनी न्यूज Bhoomipujan of Harihar Tirtha in Vijayraghavgarh CM Shivraj performed Bhoomipujan Sanjay Satyendra Pathak resolution विजयराघवगढ़ में हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन सीएम शिवराज ने किया भूमिपूजन संजय सत्येंद्र पाठक का संकल्प