रायपुर के सीएम आवास में कैबिनेट की बैठक शुरु, नियमितीकरण को लेकर हो सकता है फैसला, आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर के सीएम आवास में कैबिनेट की बैठक शुरु, नियमितीकरण को लेकर हो सकता है फैसला, आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा 






नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में सीएम भूपेश की कैबिनेट की बैठक चल रही है। बैठक में टीएस सिंह देव भी शामिल हुए हैं। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर फ़ैसला हो सकता है। इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। 



चुनाव से पहले कैबिनेट की अहम बैठक 



सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर के सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक चल रही है। जिसमें टीएस सिंह देव शामिल हुए हैं। कैबिनेट की इस अहम बैठक में नियमितीकरण के साथ-साथ महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है। 




चुनाव के पहले कर्मचारियों को साधने में लगी सरकार 



छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में केवल 4 महीने से कम का समय ही बचा है। इसके पहले सरकार कर्मचारियों को साधने का प्रयास कर रही है। इस बैठक में कर्मचारियों के पक्ष में बड़ा फ़ैसला हो सकता है। हाल ही में सचिवों की मांगे पूरी कर उन्हें रिझाया गया है। वहीं दूसरी ओर कई संगठन अभी भी तंबू-बंबू लेकर आंदोलन करने में जुटे हुए हैं।




संगठन कर चुके हैं आंदोलन का ऐलान



जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 145 संगठन सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने का ऐलान कर चुके हैं। जिनमें नियमितीकरण की महत्वपूर्ण मांग शामिल है। संगठनों के अनुसार सीएम भूपेश ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की थी। लेकिन साढ़े 4 साल पूरे होने के बाद भी घोषणा पूरी नहीं हुई है। इसलिए कर्मचारी अधिकारी संगठन आंदोलन की राह में निकल चुके हैं। 7 जुलाई को भी प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संगठन ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं कई संगठन अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहें हैं। संविदा स्वास्थ्यकर्मी 4 दिनों से हड़ताल में हैं। जिसका खामियाज़ा मरीज़ों को भुगतना पड़ रहा है। इसके फलस्वरूप अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है।


Raipur News Chhattisgarh News टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल TS Singhdev Bhupesh Cabinet meeting in Chhattisgarh tomorrow छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की बैठक