CA निकला ऑनलाइन सट्टे का मास्टमाइंड, 15 गिरफ्तार, साढ़े 14 लाख कैश जब्त, जानें कैसे खेला गया धोखाधड़ी का खेल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
CA निकला ऑनलाइन सट्टे का मास्टमाइंड, 15 गिरफ्तार, साढ़े 14 लाख कैश जब्त, जानें कैसे खेला गया धोखाधड़ी का खेल

RAIPUR. रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऐप के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऐप के नाम पर व्यक्तिगत दस्तावेजों के जरिए बैंक खाता खोलकर फर्जी तरीके से करोड़ों के लेनदेन करने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो चार्टेड अकाउंटेट भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 फोन, 5 बैंक पासबुक, 12 ATM और 12 चैकबुक समेत लैपटॉप और कम्प्यूटर,14 लाख कैश समेत कुल 22 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। 



भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर बनाते थे शिकार  



पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शहर के खमतराई, गुढियारी और तेलीबांधा थाना इलाको में महादेव बैटिंग ऐप के जरिए अलग-अलग लुभावनी स्कीमें बताकर भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके जरूरी दस्तावेज समेत बायोमैट्रिक मशीन में थंब दिलवाते थे। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर आरोपी कई लोगों की बिना जानकारी के भी उनके व्यक्तिगत दस्तावेज और नाम का इस्तेमाल करके बैंको में खाता खुलवाते थे। बैंक में खाता खुलवाने वाले दो चार्टेड अकाउंटेट राजातालाब निवासी CA मो. फरहान और उसके भतीजे मो.उमैर समेत गुढियारी रामनगर निवासी चार्टेड अकाउंटेट जीत मसराणी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 



सिम के लिए मिले दस्तावेज से खोले जा रहे थे बैंक खाते



पुलिस के मुताबिक शातिर आरोपियों ने लोन दिलाने सहित अनेक लुभावनी स्कीम बताकर लोगों से उनके व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करते थे और अलग-अलग बैंको में लोगों के बिना जानकारी के उनका बैंक खाता खुलवाते थे। बैंक खाते से संबंधित सभी दस्तावेज पासबुक, चेकबुक और ATM कार्ड अपने पास रखकर बैंक खातो में अपने लोगों का मोबाईल नंबर दर्ज करा देते थे। बैंक खातों का इस्तेमाल ऑनलाईन सट्टा में रुपयों के लेन-देन के लिए करते थे। मामले में पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू निवासी संजू उर्फ संजीव भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी संजू शहर में मोबाइल सिम बेचने का काम करता था, जो सिम देने के बदले जरूरी पहचान दस्तावेज लेता और इन्हे महादेव ऐप के लिए खाता खुलवाने वाले सीए और बाकी लोगों को दे देता था, जिसके बदले संजू को मोटी रकम मिलती थी। 



बैंक खातों से किया गया करोड़ों से ज्यादा का लेनदेन



पुलिस को HDFC,AXIS,YES बैंक समेत कई प्राइवेट बैंको में खाते मिले है। जांच में अब तक प्रत्येक खाते में करोड़ों रुपए से ज्यादा का लेनदेन सामने आया है। पुलिस जल्द ही बैंको को नोटिस देकर उनके द्वारा खोले गए खाते और लेने-देन समेत बिना वेरीफिकेशन के बैंको में खाते खुलवाने की भी जांच करेगी और बैंक अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ करने की बात कह रही है। इसके अलावा पुलिस ने शहर के तेलीबांधा इलाके में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए भिलाई के दो सटोरियो जिसमें स्मृति नगर निवासी रोहित राय और शीतलापारा पखांजूर जिला कांकेर निवासी अक्षय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन, 03 नग पासबुक, 11 नग चेक बुक, 13 ATM कार्ड समेत 1 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया है। 



मामले में आने वाले दिनों में हो सकती है बड़ी गिरफ्तारी



पुलिस को इस मामले के खुलासे के साथ ही बड़ी लीड मिली है। अब पुलिस मामले में आने वाले दिनों में कई बड़ी गिरफ्तारियां होने का दावा कर रही है। साथ ही पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन बैटिंग के लिए खुलवाने वाले खाते और पूरे गड़बड़ झाले में महादेव ऐप के बुकी और शिमर्स क्लब के संचालक नितिन मोटवानी समेत कई लोगों की भी बड़ी संलिप्तता सामने आई है। मामले में पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है। 



ये खबर भी पढ़ें... 



रायपुर में JIO सिम का ऑफर बताकर ले लिए दस्तावेज, सब्जी वाले का बैंक अकाउंट खोलकर किया करोड़ों का लेन देन, पांच आरोपी गिरफ्तार



लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी में पुलिस



बता दें कि इससे पहले भी राजधानी रायपुर में पुलिस ने महादेव ऐप के जरिए काला धंधा करने वालों का खुलासा किया था। इसमें पुलिस ने शिमर्स क्लब के संचालक नितिन मोटवानी और सागर संचेती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का खास गुर्गों और प्रदेश में महादेव ऐप की लाइन सप्लायर मौदहापारा निवासी युसुफ पोट्टी और नवीन बत्रा, अजय जैन, करन, शानू दीपक समेत फैजू फरार थे। इनकी तलाश में पुलिस ने इनके कई ठिकानों पर दबिश दी थी। पुलिस इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी में है। फिलहाल पुलिस ने गुढ़ियारी थाने से 05, खमतराई थाने से 08 और तेलीबांधा थाने से 2 सटोरियो समेत कुल 15 स्टोरियो को गिरफ्तार किया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Action against Mahadev Satta app action of Raipur police in fraud case transaction of crores by fraudulently opening bank account two chartered accountants arrested महादेव सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई धोखाधड़ी केस में रायपुर पुलिस की कार्रवाई फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलकर करोड़ों का लेनदेन दो चार्टेड अकाउंटेट गिरफ्तार