संजय गुप्ता, INDORE. कामेडियन मुनव्वर फारुकी रविवार को बिग बास विजेता बने है, लेकिन वह इंदौर में जेल की हवा खा चुके हैं। उनके खिलाफ इंदौर के तुकोगंज थाने में 2021 में एफआइआर दर्ज हुई थी। उन्हें हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिली थी तो जेल में रहना पड़ा और फिर सुप्रीम कोर्ट गए थे। वहां से जमानत मिली थी। उन पर बिना मंजूरी कामेडी शो करने और देवी-देवताओं के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं।
यह दर्ज हुआ था केस
दरअसल, न्यूईयर के उपलक्ष्य में 56 दुकान क्षेत्र स्थित मुनरो कैफे में बिना अनुमति के आयोजित कामेडी शो में मुनव्वर पर देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। पुलिस ने शो के आयोजक और मुनव्वर सहित अन्य पर केस दर्ज किया था। हालांकि मुनव्वर ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि पुलिस के पास कोई सबूत और फुटेज नहीं है, जिसमें वे टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हों।
पुलिस ने अभी चार्जशीट ही पेश नहीं की है
पुलिस के मुताबिक, अभी केस विवेचना में है, इसलिए चार्जशीट प्रस्तुत नहीं की जा सकी है। इस तरह के केस में चार्जशीट प्रस्तुत करने के लिए शासन की अनुमति चाहिए होती है, जो अभी तक मिली नहीं है।
हिंद रक्षक संगठन के विरोध पर हुआ था केस
कामेडियन मुनव्वर इंदौर शो करने के लिए आए थे, तब सामाजिक संगठन हिंद रक्षक के एकलव्य गौड़ ने शो का टिकट खरीदा था। वह शो देख रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके बाद स्टेज पर जाकर विरोध किया था। केस दर्ज होने के काफी दिनों बाद तक मुनव्वर ने अपने शो भी नहीं किए थे।