बीजापुर में CRPF कोबरा बटालियन के टीआई शफी अख़्तर ने की खुदकुशी, छुट्टी पर घर जाने के लिए बस का इंतजार था पर गोली मार ली

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बीजापुर में CRPF कोबरा बटालियन के टीआई शफी अख़्तर ने की खुदकुशी, छुट्टी पर घर जाने के लिए बस का इंतजार था पर गोली मार ली







 





Bijapur. सीआरपीएफ के कोबरा 210 बटालियन में टीआई शफी अख़्तर ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर ख़ुदकुशी कर ली है। शफ़ी अख़्तर को अस्पताल ले ज़ाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ख़ुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। जबकि शफी अख़्तर ने खुद को गोली मारी वे घर जाने वाले थे।







बस का इंतज़ार था, लेकिन ख़ुदकुशी कर गए





कोबरा बटालियन के टीआई शफी का घर  साउथ  वेस्ट दिल्ली दिल्ली के विनोबा इंक्लेव कॉलोनी में है। उनके परिवार में उनके पिता जैउद्दीन अख्तर, माँ हसीबुन अख्तर, पत्नी ज़ुबैदा और सात बरस का बेटा आरिज अख्तर है।शफी अख्तर का अवकाश स्वीकृत हो गया था, और वे कैंप से बीजापुर आ गए थे जहां बस से उन्हे अन्य साथियों के साथ रवाना होना था। लेकिन अचानक उन्होंने सर्विस रायफल से खुद को सीने में दो गोली मार ली। 







घटना के कारण की तलाश जारी





टीआई शफी अख़्तर ने ख़ुदकुशी क्यों की है इसका कोई तात्कालिक कारण अभी तक सामने नहीं आया है। घर जाने की उमंग के बीच अचानक टीआई ने खुद को गोली क्यों मारी इसकी जानकारी ली जा रही है।







क्या है कोबरा बटालियन





कोबरा बटालियन सीआरपीएफ का ही अंग है। इसे नक्सलियों से लड़ने के लिए पृथक से गठित किया गया है। इस बटालियन में चयनित जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर गुरिल्ला युद्ध के लिए तैयार किया जाता है।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Bijapur News बीजापुर न्यूज नक्सली हमला Bijapur CRPF Kobra Battalion TI Sucide Naxalites Attack बीजापुर सीआरपीएफ कोबरा बटालियन टीआई आत्महत्या