DAUSA. 23 अगस्त की सुबह दौसा में बाइक चोरों की गैंग से मुठभेड़ में घायल हुए डिस्ट्रिक स्पेशल टीम के जवान कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पहले से ही वेंटिलेटर पर रखे गए प्रहलाद को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बता दें कि बाइक चोरों ने मुठभेड़ के दौरान प्रहलाद के सिर पर गोली मार दी थी।
बाइक चोरों का पीछा कर रही थी टीम
दरअसल दौसा के सिकंदरा थाना इलाके के रेटा गांव में पुलिस ने बाइक चोरों का पीछा किया। चोर बाजरे के एक खेत में घुस गए थे। उन्हें ढूंढने टीम भी खेत में घुस गई, इस दौरान एक बाइक चोर ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें गोली लगने से प्रहलाद घायल हो गया था। उसे किसी तरह दौसा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
- यह भी पढ़ें
सिर के अंदर दो हिस्सों में धंसी थी गोली
डॉक्टरों के मुताबिक प्रहलाद के सिर में धंसी गोली दो टुकड़ों में थी। ऑपरेशन के जरिए डॉक्टरों ने गोली का एक हिस्सा तो निकाल लिया था लेकिन दूसरा हिस्सा काफी गहराई में था। डॉक्टरों ने प्रहलाद को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।
एक आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
इधर इस घटना के बाद पुलिस ने दो में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस वाले को गोली मारने के बाद वह डर से बाजरे के खेतों में ही छिपा था। उसकी पहचान हो चुकी थी और प्यास से व्याकुल होकर उसने अपने भाई को फोन करने मोबाइल चालू किया था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई। पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची थी, कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर आरोपी ने फिर से फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, आरोपी का नाम नवीन सिनसिनवार बताया जा रहा है। जिसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
दूसरे आरोपी को तलाश रही पुलिस
वहीं पुलिस अब नवीन के साथी को तलाश रही है, पुलिस का दावा है कि उसके पास पुख्ता इनपुट है, जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में होगा। कॉन्टेबल प्रहलाद पर गोली चलाने वाला नवीन था या उसका साथी, फिलहाल पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा करेगी।