नितिन मिश्रा, BILASPUR. बिलासपुर में अरपा नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन बच्चों की मौत हो गई। नदी में अवैध रेत खदान का संचालन हो रहा था। उसी गड्ढे में घुसकर पैर धस जाने से तीनों बच्चियों की जान चली गई। एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है।
एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत
जानकारी के मुताबिक कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव की एक ही परिवार की पूजा पटेल (उम्र 18 वर्ष) ,धनेश्वरी पटेल (11 वर्ष) और रितु पटेल (14 वर्ष)तीनों आज सुबह अरपा नदी में नहाने गई थी। तभी नदी में रेत उत्खनन से हुए गड्ढे में पैर धस जाने से तीनों बच्चियां डूबने लगी। डूबते वक्त बच्चियों ने चीख–पुकार की। कुछ ग्रामीणों ने उनको बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन बच्चियां नदी में डूब गई और उनकी मौके पर मौत हो गई। मामला करीब सुबह 10:00 बजे का है। एसडीआरएफ की टीम ने नदी से तीनों बच्चियों के शव को बाहर निकाल लिया है। वही परिवार में मातम का माहौल बन गया है। त्यौहार के दिन हुई इतनी बड़ी घटना से पूरा गांव आहत है।
रेत खदान से बने नदी में बड़े गड्ढे
जानकारी के अनुसार बरसात के मौसम में नदियों से रेत उत्खनन के काम में रोक लगा दी जाती है।लेकिन अरपा नदी में अवैध रेत खदान का संचालन किया जा रहा था। जिसकी वजह से नदी में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है और उसमें पानी भर गया है। उसी गड्ढे में घुस जाने से आज तीन किशोरियों की मौत हो गई है।