Bilaspur. छत्तीसगढ़ में युवा सोशल मीडिया में फेमस होने के कुछ भी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है जहां देर रात युवा लोगों को डराने भूत बनते थे और प्रैंक वीडियो शूट करते थे। लेकिन अब इन युवाओं को पुलिस ने शिकायत के बाद हिरासत में लेकर जमकर क्लास ली है। पुलिस ने युवाओं के परिजनों को भी थाने बुलाया और समझाइश देकर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर के कुछ इलाकों में लगातार इस तरह की खबरें आ रही थी कि रात के अंधेरे में कुछ लड़के डराने का काम कर रहे हैं।
पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवकों को पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लड़के रात को 2 बजे के बाद राहगीर को भूत की वेशभूषा रखकर डराने के काम कर रहे हैं। जिसके बाद थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल शुरु की। जिसमें सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कुछ पुलिसकर्मियों को इन युवकों को पकड़ने के निर्देश दिए। शुक्रवार की रात कुछ लड़कों को पुलिस ने धर लिया। 3 युवकों पुलिस ने रात 2:30 बजे बिलासपुर के वेयरहाउस रोड पर महिला और भूत बनकर लोगों का प्रैंक वीडियो शुट करते हुए पकड़ लिया। पुलिस गश्त टीम ने नाबालिक सहित तीनों को पुलिस थाने ले आई। बाद में उनके परिजनों को बुलाकर तीनों को समझाया गया और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ा गया।