Bilaspur. छत्तीसगढ़ में किसान से गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। बिलासपुर में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जमीन विवाद को लेकर किसान को धमकाया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर शेरू असलम और किसान के बीच जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष ने किसान को उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि शेरू असलम ने इसके साथ ही जमीन को छोड़ने के लिए दबाव बनाया है। इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि भूपेश की सरकार कहती है भरोसे की सरकार किसानों की सरकार है। जितनी दबंगई युवा कांग्रेस के साथियों की देखने को मिल रही है। किसान की जमीन को लेकर, किसानों की जमीन को यह नहीं छोड़ रहे हैं। तो आम जनता के साथ क्या-क्या करते होंगे।
बीजेपी नेता ओपी चौधरी का ट्वीट
बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष का अहंकार तो देखिए, बेचारे किसान को गाली देकर धौंस दिखा रहा है और उसे उठा देने की बात कर रहा है। प्रदेश में आए दिन सरकारी संरक्षण पाकर कांग्रेस वाले जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं। क्या ये है नवा छत्तीसगढ़
युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष का अहंकार तो देखिए, बेचारे किसान को गाली देकर धौंस दिखा रहा है और उसे उठा देने की बात कर रहा है। प्रदेश में आए दिन सरकारी संरक्षण पाकर कांग्रेस वाले जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं। क्या ये है नवा छत्तीसगढ़ @bhupeshbaghel जी?@BJP4India @BJP4CGState… pic.twitter.com/NsfqOV0fbC
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) June 24, 2023
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि 22 जून को दोपहर लगभग 3 बजे पीड़ित किसान जमीन पर काम कर रहे थे इसी दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शहर के शेरू असलम ने अपने साथियों के साथ पहुंचे और जमीन के दस्तावेज की मांग करने लगे। वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने किसान ने कारण पूछने पर धमकी देते हुए जमीन के मेढ़ में तोड़फोड़ किया। कांग्रेस नेता ने इस जमीन को खरीदने की बात करते हुए खुद को जमीन मालिक बताने लगे। कांग्रेस नेता ने खुद को राजनीतिक पहुंच बताते हुए, किसान को जमकर धमकाया है। साथ ही उठा लेने और जान से मारने की धमकी दी है।