बिलासपुर में कार सवार बदमाशों ने की IAS की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, नाक-सिर से खून, प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण-हत्या की आशंका

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिलासपुर में कार सवार बदमाशों ने की IAS की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, नाक-सिर से खून, प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण-हत्या की आशंका

BILASPUR. बिलासपुर में कार सवार बदमाश अंबिकापुर के छात्र का मर्डर कर वहां से भाग निकले। इन बदमाशों ने पहले छात्र की हत्या की, उसके बाद शव को बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में फेंककर भाग निकले। लव अफेयर के चलते छात्र का अपहरण और हत्या की आशंका जताई जा रही है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो की पहचान कर रही है। वहीं मृतक छात्र की पहचान कर ली गई है।



किराए के कमरे से रहता था मृतक



जानकारी के मुताबिक मृतक युवक बिलासपुर में मंगला के चंद्र विहार कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था। वह दिल्ली IAS कोचिंग एकेडमी से लौट रहा था। लेकिन वह रूम नहीं पहुंचा था। इस बीच दोपहर में पुलिस को जानकारी मिली कि परसदा स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। 



ये खबर भी पढ़िए....






सोशल मीडिया में युवक की तस्वीरों वायरल 



युवक की पहचान ना होने पर पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी ताकि जल्दी से जल्दी उसकी पहचान हो सके। देखते ही देखते ये फोटो वायरल हो गई। मृतक के दोस्तों ने शव की पहचान अंबिकापुर जिले के यश साहू (18) पिता राजेश साहू के रूप में की। दोस्तों ने बताया कि वह कॉलेज स्टूडेंट था। साथ में वह पीएससी की कोचिंग भी करता था। पुलिस ने मृतक की फैमिली को इस पूरी घटना की सूचना दी। वहीं पुलिस जांच में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि छात्र अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। जहां लड़की के रिश्तेदारों ने उसे देख लिया होगा। ऐसे में पुलिस को शक है कि लव अफेयर के चलते उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल कर हत्या के कारण और हत्यारों की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि उसकी कहीं युवक की दूसरी जगह हत्या की गई है और शव लाकर ठिकाने लगाया गया है।


बदमाशों ने की छात्र की हत्या murder due to love affair miscreants killed student छत्तीसगढ़ में मर्डर Murder in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज प्रेम प्रसंग से हत्या Chhattisgarh News