बिलासपुर से लापता युवती बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली, फ्री फायर गेम के जरिए युवक के प्यार में पड़ी, अब बोली- अपनी मर्जी से आईं हूं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिलासपुर से लापता युवती बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली, फ्री फायर गेम के जरिए युवक के प्यार में पड़ी, अब बोली- अपनी मर्जी से आईं हूं

BILASPUR. बिलासपुर में फ्री फायर के प्यार में लड़की फरार हो गई। बिलासपुर से लापता हुई युवती को पुलिस ने त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि लड़की एक महीने पहले लापता हुई थी। फ्री फायर गेम के जरिए युवती की पहचान किसी धर्म विशेष के युवक से हुई थी। वह उसी के साथ रह रही थी। घर से जाने के दौरान वो अपने साथ एक लाख रुपए भी लेकर गई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की की लोकेशन त्रिपुरा के बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली। उसे बिलासपुर लाया गया और हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया गया।



लापता युवती बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली



जानकारी के मुताबिक लोखंडी गांव में रहने वाली युवती एक मई को घर से निकली थी। वह फिर घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली। उन्होंने पुलिस स्टेशन में जाकर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 15 दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिजनों ने मामले में अधिवक्ता संदीप श्रीवास्तव के माध्यम से कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने लड़की के मोबाइल की लोकेशन चैक कि तो इस बात का खुलासा हुआ कि लड़की त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर है।



ये खबर भी पढ़िए....






बोली-बालिग हूं, मर्जी से गई



पुलिस ने लड़की को वहां से बरामद किया। यहां पूछताछ में पता चला कि फ्री फायर गेम के जरिए उसकी पहचान किसी लड़के से हुई थी। वह उसी के साथ रह रही थी। घर से जाने के दौरान वो अपने साथ एक लाख रुपए भी लेकर गई थी। इसके साथ ही युवती का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से युवक के पास जाना चाहती है। पूछताछ में युवती उसका नाम कभी अब्दुल तो कभी अरमान बता रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी बस घर वापस आ जाए। फिलहाल हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई 12 जून को होगी।


बिलासपुर की युवती बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली फ्री फायर के प्यार में फरार छत्तीसगढ़ में प्रेम प्रसंग girl from Bilaspur found on Bangladesh border absconding in love of free fire Love affair in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News