नितिन मिश्रा, RAIPUR. बिलासपुर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान में सफलता मिली है। सोमवार को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर बताया कि ज़िले में अभियान से अपराधों में नियंत्रण हुआ है। यहां तक की चाकूबाजी की घटनाओं में 72 फीसदी तक की कमी आई है।
नशे में रोक लगाने हुआ आयोजन
जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को बिलासपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनओडीसी और यूनिसेफ के साथ मिलकर दिया नशे पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि निजात अभियान अन्तर्गत अवैध नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही, जागरूकता अभियान और कांउसलिंग की जा रही है। इससे जिले में चाकू बाजी की घटनाओं में 72 प्रतिशत और मारपीट की घटनाओं में 15 प्रतिशत की कमी आई है। अवैध नशा का व्यापार करने वालो पर चार महिने में 2321 लोगो के उपर कार्यवाही की गई है।
इन कार्यक्रमों के जरिए दिया गया संदेश
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस आयोजित कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य, नुक्कड नाटक, नशा मुक्त हुये लोगो के चलचित्र व निजात फिल्म के माध्यम से नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्तराष्ट्र संघ के यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) के साउथ एशिया के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मार्को टैक्सियरा और कम्युनिकेशन ऑफिसर समर्थ पाठक के वीडियो संदेश दिया गया। जिसमें उन्होंने नशे के आदी लोगों के विरुद्ध द्वेष ना हो बल्कि नशा छुड़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।