नितिन मिश्रा,BILASPUR. बिलासपुर में साहू समाज ने सोमवार(12जून) को कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। यश साहू हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। दरअसल 6 जून को यश साहू की हत्या कर हत्यारे शव को बीच सड़क पर फेक कर चले गए थे।
इसलिए कर रहे प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक आईएएस की तैयारी लिए अंबिकापुर से बिलासपुर आकर यश पढ़ाई करने वाले छात्र यश की 6 जून को हत्या कर दी गई। जिसको लेकर साहू समाज ने आज कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल किया है। समाज के लोग हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग करने पहुंचे थे। समाज का कहना है कि इस हत्याकांड के कई और एंगल हैं। जिनके आधार पर जांच होनी चाहिए। पुलिस एक ही एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन जिस लड़की की वजह से यह हुआ है उससे किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की जा रही है। साहू समाज की मांग है कि जो भी इस हत्याकांड का दोषी है उन पर शख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
6 जून को हुई थी हत्या
जानकारी के मुताबिक यश साहू अंबिकापुर का रहने वाला है। उसके पिता की राशन की दुकान है। यश बिलासपुर में रहकर IAS की तैयारी के लिए दिल्ली आईएएस कोचिंग एकेडमी में पढ़ता था। राहुल एक लड़की को देखने कोचिंग सेंटर जाया करता था। लेकिन लड़की हमेशा यश के साथ दिख जाती। जिसके बाद राहुल ने यश को मारने का प्लान बनाया। 6 जून की शाम को राहुल याद को स्कूटी में बैठाकर ले गया और उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।जिसके बाद यश की मौत हो गई। यश के शव को राहुल और उसके साथी सड़क पर छोड़कर भाग गए।
तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले राहुल नामदेव,विनय शांडिल्य और उमेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड में उतनी ही जिम्मेदार लड़की भी है। पुलिस लड़की पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।