बिलासपुर में नकली दांत लगवाने में अब प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसे नहीं करने होंगे खर्च,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्री में लगेगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिलासपुर में नकली दांत लगवाने में अब प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसे नहीं करने होंगे खर्च,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्री में लगेगा

BILASPUR. बिलासपुर में अब दांत से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। बिलासपुर के रतनपुर स्थित सरकारी अस्पताल में अब दांत से संबंधित बीमारी के इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्री में दांत लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू करते हुए सुविधा दी है, जहां (नकली दांत (आर.पी.डी.) बनाकर मरीजों को लगाया जा रहा है। वहीं जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। प्राइवेट हॉस्पिटल में मिलने वाली सारी फैसिलिटी अब सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि मरीज आराम से अपना इलाज यहां पर करवा सकें। 



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिल रही सुविधा



दरअसल रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 58 साल की एक महिला मरीज का डेंचर यानी नकली दांत लगाकर इस सुविधा की शुरुआत की गई। रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में नकली दांत बनाकर लगाने वाली ये पहली महिला है। अब ये सुविधा वहां रहने वाले लोगों को मिलेगी। इसकी पूरी तैयारी हो गई है। बता दें, इससे पहले ये फैसिलिटी जिले के किसी भी हॉस्पिटल में नहीं मिल रही थी। ये पहला अस्पताल है, जहां मरीजों को ये फैसिलिटी मिल रही है। अब मरीजों को अपनी जेब से एक भी पैसा खर्च नहीं करना है।



ये खबर भी पढ़िए....






प्राइवेट हॉस्पिटल में नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे



वहीं रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अविनाश ने बताया कि डेन्चर इम्प्लांट एक ऐसी टेक्निक है, जो पेनलेस है। यहां पर इसका इलाज फ्री में होगा। प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका इलाज करने के लिए लोगों को हजारों खर्च करने पड़ते है। मरीज को लगभग 50 से 70 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ता है।


सरकारी अस्पताल में मिल रही सुविधा सीएचसी मुफ्त में लगेगा नकली दांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र facility available in govt hospital CHC false teeth for free छत्तीसगढ़ न्यूज Community Health Center Chhattisgarh News